हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

ED का बड़ा एक्शन, चंडीगढ़ की दवा कंपनी पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड की 82.12 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त - ED Action on Parabolic Drugs - ED ACTION ON PARABOLIC DRUGS

ED Action on Chandigarh Drug company : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1,626.7 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए चंडीगढ़ की दवा कंपनी पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड की 82.12 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच कर दी है. कंपनी की 24 संपत्तियों को जब्त किया गया जिसमें कैश, म्यूचुअल फंड और लग्जरी कार भी शामिल है.

ED Action on Chandigarh Drug company Parabolic Drugs Limited Pharmaceutical Company Property Attached Bank Fraud Case Update
चंडीगढ़ की दवा कंपनी पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड की 82.12 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 27, 2024, 7:10 PM IST

नई दिल्ली/ चंडीगढ़ : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में चंडीगढ़ की दवा कंपनी पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए 82.12 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच कर दी है.

पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड के खिलाफ ED का एक्शन :चंडीगढ़ की दवा कंपनी पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. बैंक धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड की 24 अचल संपत्तियों के साथ बैंक बैलेंस, कैश, म्यूचुअल फंड, लग्जरी कार, एफडीआर को ईडी ने अटैच कर दिया है. ईडी ने कंपनी को जो संपत्ति अटैच की है, उसकी कुल कीमत 82.12 करोड़ रुपए बताई गई है. साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि ये एक्शन प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत किया गया है. कंपनी पर आरोप है कि बैंक धोखाधड़ी से कमाए गए पैसों से संपत्ति बनाई गई है जिसे ई़डी ने अटैच कर दिया है. आरोपियों ने बैंक धोखाधड़ी के पैसों से अंबाला, सोनीपत से लेकर दिल्ली और गुड़गांव में अपनी संपत्ति बनाई थी.

2021 में सीबीआई ने दर्ज किया था केस :बैंक धोखाधड़ी के केस में सबसे पहले सीबीआई (CBI) ने साल 2021 में केस दर्ज किया था. इसके बाद पूरे मामले पर साल 2023 में ईडी ने एक्शन लेना शुरू किया. जब्त की गई प्रॉपर्टी कंपनी के मालिक प्रणव गुप्ता, विनीत गुप्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरजीत कुमार बंसल और उनके परिवारों से जुड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि कंपनी पर 1626.7 करोड़ के बैंक लोन में धोखाधड़ी का आरोप है.

1,626.7 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया :ईडी ने कहा कि जांच से पता चला है कि साल 2009 से 2014 के दौरान पैराबोलिक ड्रग लिमिटेड, उसके निदेशकों और बाकी लोगों ने मिलकर बैंकों और वित्तीय संस्थानों को 1,626.7 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया. इससे पहले अक्टूबर में पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड के निदेशकों, प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर चंडीगढ़, अंबाला, पंचकुला, सोनीपत, मुंबई और दिल्ली में विभिन्न परिसरों में तलाशी ली गई थी. इस दौरान ईडी की टीम ने चल-अचल संपत्ति, डिजिटल डिवाइस और बाकी आपत्तिजनक दस्तावेज़ जब्त किए थे. इसके बाद, प्रणव गुप्ता, विनीत गुप्ता और पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड के CA एसके बंसल को पीएमएलए, 2002 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें :ED से डरकर बीजेपी में शामिल हुए नवीन जिंदल? सुनिए क्या जवाब दिया

ये भी पढ़ें :केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा में सियासी घमासान, अभय चौटाला बोले- ईडी का हो रहा दुरुपयोग, अनिल विज का पलटवार

ये भी पढ़ें :पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे रॉबट वाड्रा, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले- 'ED का गलत इस्तेमाल कर रही BJP'

ABOUT THE AUTHOR

...view details