कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के19 अप्रैल को उत्तर बंगाल के कूच बिहार दौरे पर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) रोक लगा दी है. आयोग ने इसे चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता का उल्लंघन माना है.
बता दें कि इससे पहले राज्यपाल बोस ने कहा था कि वह कूच बिहार लोकसभा क्षेत्र में डेरा डालेंगे, जिस दिन इस क्षेत्र में पहले चरण का मतदान होगा. कूचबिहार के अलावा, उत्तरी बंगाल के दो अन्य निर्वाचन क्षेत्रों, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में भी उसी दिन मतदान हो रहा है.
सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल ने पिछले चुनाव संबंधी हिंसा के रिकॉर्ड पर विचार करने के बाद यह फैसला किया. राजभवन के सूत्रों ने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल गुरुवार सुबह कोलकाता से कूच बिहार के लिए रवाना होंगे और चुनाव खत्म होने के बाद शुक्रवार शाम को निर्वाचन क्षेत्र से लौटेंगे.