जम्मू: भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की तारीख बदल दी है. पहले इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना था. लेकिन अब छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की मांग और जमीनी स्थिति का आकलन करने के बाद मतदान की तिथि आगे बढ़ाने का फैसला लिया.
भाजपा, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) और अन्य राजनीतिक दलों समेत कई सामाजिक संगठनों ने आयोग से चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था. वहीं, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आयोग से चुनाव स्थगित न करने का आग्रह किया था.
आयोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के प्रशासन की रिपोर्ट पर विचार किया गया. साथ की निर्वाचन क्षेत्र की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के बाद लोक प्रतिनिधित्व कानून-1951 की धारा 56 के तहत अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग की तारीख में बदलाव का निर्णय लिया गया. आयोग ने कहा कि संचार, लॉजिस्टिक और कनेक्टिविटी की प्राकृतिक बाधाओं की वजह से राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में बाधा आ रही है.