भुवनेश्वर: प्रयागराज में महाकुंभ मेले में तीर्थयात्रियों की सुगम यात्रा की सुविधा के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने सात विशेष ट्रेनें चला रहा है. ये सभी ट्रेनें प्रयागराज से होकर चलेंगी.
इस बारे में रेलवे ने बताया कि भुवनेश्वर - टूंडला - भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन खोरधा, कटक, जाजपुर, केंदुझार जिले से गुजरेगी. इसी प्रकार पुरी-टुंडला-पुरी कुंभ स्पेशल (पुरी, खोरधा, कटक, जाजपुर, बालेश्वर) और टिटिलागढ़-टुंडला-टिटिलागढ़ कुंभ स्पेशल (बलांगीर, बारगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़) प्रयागराज जाएंगी.
इसी तरह विशाखापत्तनम - डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन)-विशाखापत्तनम कुंभ स्पेशल (रायगड़ा, बलांगीर, नुआपाड़ा), विशाखापत्तनम-गोरखपुर-विशाखापत्तनम कुंभ स्पेशल (गंजम, खोरधा, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, संबलपुर, झारसुगुड़ा) तथा एफ.तिरुपति-बनारस-तिरुपति कुंभ स्पेशल (रायगड़ा, बलांगीर, बरगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला (सुंदरगढ़) व एनएस-बनारस-एनएस कुंभ मेला स्पेशल (रायगढ़ा, बलांगीर, बरगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला (सुंदरगढ़) प्रयागराज होकर चलेंगी. इन ट्रेनों के चलने से प्रयागरा महाकुंभ में शामिल होने के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी.