हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

केरल के बाद हरियाणा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता - EARTHQUAKE IN HARYANA - EARTHQUAKE IN HARYANA

Earthquake tremors in Jhajjar of Haryana : केरल के बाद हरियाणा में भूकंप के झटके लगे हैं. हरियाणा के झज्जर में आज शाम 4.53 मिनट पर भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई. कई जगहों पर लोग इस दौरान घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.3 आंकी गई है.

Earthquake tremors in Jhajjar of Haryana national center for seismology
केरल के बाद हरियाणा में भूकंप के झटके (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 15, 2024, 7:07 PM IST

झज्जर :हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके लगते ही कई जगहों पर लोग घरों से बाहर निकलते हुए देखे गए.

केरल के बाद हरियाणा में भूकंप :राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक हरियाणा के झज्जर में शनिवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.3 आंकी गई है. भूकंप के आते ही लोग घरों से बाहर निकलते हुए देखे गए. भूकंप का केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई पर मौजूद था. फिलहाल भूकंप के चलते किसी तरह के नुकसान का कोई आंकलन नहीं है. साथ ही किसी के हतातहत होने की भी कोई ख़बर नहीं है. आपको बता दें कि आज ही सुबह 8.15 बजे केरल के त्रिशूर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसके बाद अब हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके लगे हैं.

लगातार भूकंप के झटके :आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब हरियाणा में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. पिछले एक साल में लगभग 7 बार भूकंप के चलते हरियाणा की धरती डोल चुकी है. इसी साल 11 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान में आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं 26 नवंबर 2023 को सुबह 4 बजे हरियाणा में धरती डोली थी और भूकंप का केंद्र सोनीपत रहा था. उस वक्त रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई थी.

भूकंप क्यों आता है ? :आपको बता दें कि धरती की सतह टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है. ये प्लेट्स जब आपस में एक-दूसरे से टकराती है तो धरती के नीचे से ऊर्जा निकलकर बाहर आने का रास्ता ढूंढती है और इसके चलते धरती हिलती है और लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते हैं. अगर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा होगी तो भूकंप से काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है.

भूकंप क्यों आता है ? (Etv Bharat)

डेंजर जोन में हरियाणा :हरियाणा के कई जिले ऐसे हैं, जहां पर भूकंप ज्यादा आने की आशंका बनी रहती है. इसमें फरीदाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम, झज्जर, सोनीपत, पंचकूला, रोहतक, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर शामिल हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हीट वेव के साथ महंगाई का डबल अटैक...किचन का बजट फेल...आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम

ये भी पढ़ें :दिल्ली-हरियाणा की तरफ और आगे बढ़ा मानसून, जल्द मिलेगी तपती गर्मी से राहत, जानिए अभी कहां पहुंचा

ये भी पढ़ें :गर्भवती महिलाओं को कितनी देर टहलना चाहिए, किन बातों का रखें ध्यान? जानें क्या बताते हैं डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details