छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के भिलाई में लुट गई फिल्म पुष्पा टू की कमाई, हरकत में पुलिस विभाग - FILM PUSHPA 2

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुष्पा टू फिल्म की कमाई चोर लूटकर फरार हो गए. पुलिस केस की जांच में जुट गई है.

EARNINGS OF FILM PUSHPA 2 LOOTED
दुर्ग के सिनेमाघर में चोरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2024, 10:18 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 10:32 PM IST

दुर्ग: फिल्म पुष्पा 2: द रूल पूरे देश में बंपर कमाई कर रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ से हैरान और परेशान करने वाली खबर आई है. सूबे की ट्विन सिटी दुर्ग भिलाई में चोरों ने फिल्म पुष्पा टू की कमाई पर हाथ साफ कर लिया. सोमवार सुबह चार बजे की यह घटना है. जब चोरों ने मुक्ता 2 टॉकीज में फिल्म की कमाई को लूट लिया और फरार हो गए. सिनेमाघर के मालिक ने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस की टीम भी इस केस में जांच की बात कह रही है. भिलाई तीन थाना क्षेत्र के टीआई ने इस घटना की पुष्टि की है.

कब और कैसे हुई चोरी?: फिल्म पुष्पा टू द रूल बॉक्स ऑफिस पर रोज नोटों की छपाई कर रही है. पुष्पा के पावर का असर दर्शकों को दीवाना बना रहा है. छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी भिलाई में भी यह फिल्म लगातार दर्शकों की पसंद बनी हुई है. रविवार को दिन भर भिलाई के मुक्ता 2 टॉकीज में पुष्पा फिल्म का शो हाउसफुल चला. लोगों ने बड़े चाव से इस फिल्म को देखा. सिनेमा मालिक की जोरदार कमाई हुई. इस बीच चोरों को इस बात की भनक लगी कि इस थिएटर में अच्छी कमाई हुई है. वह रविवार की देर रात और सोमवार की तड़के पहुंचे. सिनेमाघर में तैनात गार्ड को बंधक बनाया. उसके बाद फिल्म की कमाई को लूटकर फरार हो गए.

फिल्म पुष्पा टू की कमाई लूट ले गए चोर (ETV BHARAT)

1 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी: चोरों ने पुष्पा 2 फिल्म की एक दिन की कमाई पर हाथ साफ कर लिया. कुल 1 लाख 34 हजार रुपये लूटकर चोर फरार हो गए. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि दो युवक सिनेमा घर के अंदर घुसे यहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की. उसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया. गार्ड को बंद करने के बाद चोरों ने लॉकर की चाबी ली और एक लाख रुपये से ज्यादा की रकम पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब टॉकीज खुली तो स्टाफ वालों ने लूट की घटना की सूचना मैनेजर को दी. जिसके बाद सिनेमाघर के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

मुझे टॉकिज खुलते ही वहां के गार्ड ने जानकारी दी. उसके बाद मैंने भिलाई तीन थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस आई और सीसीटीवी फुटेज की जांच की- दीपक कुमार, मुक्ता 2 सिनेमा हॉल के मैनेजर

मुक्ता 2 सिनेमा घर में लूट की शिकायत मिली है. टॉकिज के मैनेजर दीपक कुमार ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध कराई है. इस फुटेज में दो युवक नजर आ रहे हैं. सक्यिोरिटी गार्ड नोहर देवांगन से भी पूछताछ की गई है. चोरी के इस केस में फिलहाल जांच चल रही है.- महेश ध्रुव, भिलाई तीन थाने के टीआई

भिलाई शहर घनी आबादी वाला शहर है. यहां भिलाई स्टील प्लांट होने की वजह से चहल पहल कायम रहती है. भिलाई तीन थाना क्षेत्र में मुक्ता सिनेमा स्थित है. यह इस इलाके का एकमात्र सिनेमा हॉल है. यहां पुष्पा टू मूवी लगी हुई है. इसके सभी शो में पब्लिक टूट कर फिल्म देखने आ रही है. फिल्म हाउसफुल चल रहा है. ऐसे में चोरों ने बड़ी शातिर से इस घटना को अंजाम दिया है.

ये हैं फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में, अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने तोड़ा सभी का रिकॉर्ड

'पुष्पा 2' की सक्सेस के बीच RRR डॉक्यूमेंट्री फिल्म का एलान, जानें कब देगी दस्तक

'पुष्पा 2' ने कमाए सबसे तेज 300 करोड़, 'जवान' समेत तोड़ा बॉलीवुड-साउथ की इन 14 फिल्मों का रिकॉर्ड

Last Updated : Dec 9, 2024, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details