बोकारो:राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें कुल 11,200 फर्जी आवेदन पाए गए.
इतना ही नहीं एक ही बैंक खाता का नंबर दर्ज कर अलग–अलग नाम से अलग–अलग प्रखंडों से कुल 94 बार आवेदन दिया गया है.
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन के दौरान जिले में कुल 11,200 डुप्लीकेट आवेदन प्राप्त हुआ है. इन सभी आवदनों को पुनः एक बार आंगनबाड़ी कर्मियों से भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. जिसके बाद संबंधितों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगीःविजया जाधव, डीसी
सत्यापन के दौरान हुआ खुलासा
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जांच के दौरान यह भी पाया गया कि अधिकांश बैंक खाते इंडसइंड बैंक में एक ही खाता संख्या से खोले गए हैं. यह सभी आवेदन पलामू जिले के डालटनगंज के मेदनीनगर स्थित सीएससी वीएलई सुमित कुमार की आइडी सं. 542316220013 से किया गया है.
सत्यापन क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि बैंक खाता संख्या 100253387047, जिसके खाता धारक का नाम पश्चिम बंगाल के उत्तरदिनाजपुर के बड़ाखांती के पतागोड़ा निवासी यूसुफ हैं. इस खाता का इस्तेमाल कुल 94 बार अलग–अलग नाम से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया गया है.