झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

मंईयां सम्मान योजना में पश्चिम बंगाल के अकाउंट से 94 बार आवेदन, 11 हजार से अधिक डुप्लीकेट एप्लीकेशन, कई चौंकाने वाला खुलासा - MAIYAN SAMMAN YOJANA

बोकारो में मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़झाला हुआ है. एक ही बैंक खाता से 94 बार आवेदन किया गया है.

duplicate-applications-received-for-maiyan-samman-yojana-in-bokaro
मंईयां सम्मान योजना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2025, 11:55 AM IST

Updated : Jan 30, 2025, 3:20 PM IST

बोकारो:राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें कुल 11,200 फर्जी आवेदन पाए गए.

इतना ही नहीं एक ही बैंक खाता का नंबर दर्ज कर अलग–अलग नाम से अलग–अलग प्रखंडों से कुल 94 बार आवेदन दिया गया है.

जानकारी देतीं डीसी विजया जाधव (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन के दौरान जिले में कुल 11,200 डुप्लीकेट आवेदन प्राप्त हुआ है. इन सभी आवदनों को पुनः एक बार आंगनबाड़ी कर्मियों से भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. जिसके बाद संबंधितों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगीःविजया जाधव, डीसी

सत्यापन के दौरान हुआ खुलासा

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जांच के दौरान यह भी पाया गया कि अधिकांश बैंक खाते इंडसइंड बैंक में एक ही खाता संख्या से खोले गए हैं. यह सभी आवेदन पलामू जिले के डालटनगंज के मेदनीनगर स्थित सीएससी वीएलई सुमित कुमार की आइडी सं. 542316220013 से किया गया है.

सत्यापन क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि बैंक खाता संख्या 100253387047, जिसके खाता धारक का नाम पश्चिम बंगाल के उत्तरदिनाजपुर के बड़ाखांती के पतागोड़ा निवासी यूसुफ हैं. इस खाता का इस्तेमाल कुल 94 बार अलग–अलग नाम से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया गया है.

खाता धारकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

इस दौरान दर्ज राशन कार्ड की संख्या भी फर्जी अंकित पाया गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच के दौरान इसकी पुष्टि की है. वहीं, सभी नामों के उपनाम में किस्कू, हांसदा और मुर्मू शब्द जोड़ा गया है. 21 नवंबर 2024 को एक ही साथ कई बार आवेदन किए गए हैं. मामले का खुलासा होने के बाद उपायुक्त ने खाता धारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

स्वीकृति की प्रक्रिया के दौरान कई आवेदनों को बीडीओ/सीओ स्तर पर स्वीकृत भी कर दिया गया था, लेकिन उपायुक्त के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा ने एक ही खाते में एक से अधिक बार प्रविष्टियों के सत्यापन के बाद पैसे ट्रांसफर की स्वीकृति पर रोक लगा दी गई.

ये भी पढ़ें:मंईयां सम्मान योजना में फिर गड़बड़ी, सीएससी संचालक पर जालसाजी का आरोप, कार्रवाई की मांग

मंईयां सम्मान और धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई, CSC संचालक की आईडी सस्पेंड, पैक्स अध्यक्ष पर FIR

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी, किया ऐसा काम सबके पैसे एक ही खाते में जाने लगे खटाखट!

Last Updated : Jan 30, 2025, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details