बांदा/चित्रकूट :धर्मनगरी चित्रकूट में मंगलवार को श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे ऑटो की सामने से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. ऑटो में कुल 8 लोग सवार थे. मरने वालों में अभी 3 लोगों की ही शिनाख्त हो पाई है.
एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अमानपुर इलाके के झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर हुआ. मंगलवार की सुबह 6 बजे एक ऑटो 8 श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे डंपर से उसकी टक्कर हो गई. जोरदार टक्कर से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
एंबुलेंस से ले जाया गया अस्पताल. वाहन की टक्कर से ऑटो में सवार 2 श्रद्धालु उछल कर डंपर के पहिए के नीचे आ गए. जबकि 3 लोग ऑटो में ही फंस गए. इन सभी की मौत हो गई. वहीं ऑटो सवार 3 लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.
हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़. एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. घायलों को जिला अस्पताल भिजवाने के साथ शवों को मोर्चरी भेजा गया. घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. एएसपी ने बताया कि मरने वालों में 3 की शिनाख्त हो गई है. इनमें से एक हमीरपुर जबकि 2 कन्नौज के थे. दो अन्य की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. मरने वालों में 4 पुरुष और एक महिला हैं.
यह भी पढ़ें :आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गरजेंगे सुखोई, मिराज, जगुआर, आज से दस दिनों तक रहेगा ब्लॉक