दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में बारिश के बाद चिंताजनक हालात; एम्स के ऑपरेशन थिएटर में भरा पानी, बिजली गुल, कई ऑपरेशन रुके- जानें मरीजों का हाल - Rains havoc in Delhi

AIIMS flooded: दिल्ली में भारी बारिश के बाद अब मरीजों का हाल बेहाल नजर आ रहा है. एम्स की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि जलभराव के कारण कोई भी ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है. आपातकालीन स्थिति में आने वाले किसी भी मरीज को सर्जरी की आवश्यकता होती है, तो उसे सफदरजंग या किसी अन्य सरकारी अस्पताल में भेजा जाए.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 29, 2024, 8:59 AM IST

Updated : Jun 29, 2024, 2:14 PM IST

बारिश की वजह से एम्स दिल्ली के नौ ऑपरेशन थिएटर बंद
बारिश की वजह से एम्स दिल्ली के नौ ऑपरेशन थिएटर बंद (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हो रही बारिश की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. एम्स अस्पताल में शुक्रवार रात को नौ ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी नहीं हो सकीं. इस वजह से अस्पताल में न्यूरो सर्जरी और ट्रामा की करीब दर्जन भर सर्जरी रद्द हो गईं. तेज बारिश की वजह से अस्पतालों के ऑपरेशन थियेटर में पानी भर गया. कई ऑपरेशन थिएटर में दीवार के सहारे पानी रिसता हुआ जमीन में जमा होने लगा. ऑपरेशन थियेटर के एसी (AC) बंद हो गए और कई जगह अस्पताल के इलेक्ट्रिकल उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया. अस्पताल की एक इमारत में तो लिफ्ट भी काफी देर तक बंद रहीं.

एम्स के ऑपरेशन थिएटर में भरा पानी (SOURCE: ETV BHARAT)

मरीजों को सफदरजंग और दूसरे अस्पताल रेफर करने का आदेश
एम्स के कार्डियो न्यूरो केंद्र में न्यूरो सर्जरी के मरीजों का लिए सात ऑपरेशन थियेटर हैं. बारिश आने से पहले चार ऑपरेशन थियेटर (ओटी) चालू थे लेकिन बारिश के बाद ओटी में पानी भरने से न्यूरो सर्जरी विभाग ने शुक्रवार के लिए इन्हें पूरी तरह बंद कर दिया. इस दौरान यहां होने वाली सर्जरी रद्द हो गईं. यहां कुछ मरीज ऐसे थे जिन्हें एक से दो साल बाद सर्जरी की तारीख मिली थी. इस दौरान न्यूरो सर्जरी विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि ओटी की हालत खराब होने की वजह से कोई भी सर्जरी नहीं हो सकती है. ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में आने वाले मरीजों को सफदरजंग और दूसरे सरकारी अस्पतालों में रेफर का दिया जाए.

एम्स ट्रामा सेंटर में पांच ओटी बंद रहे
एम्स दिल्ली के जय प्रकाश नारायण ट्रामा सेंटर में पांच ऑपरेशन थियेटर का एक ओटी कॉम्प्लेक्स है. यहां बारिश की वजह से ओटी में पानी घुस गया। ऐसे में शुक्रवार रात तक यहां एक भी सर्जरी नहीं हो सकी. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक शनिवार दोपहर तक ओटी चालू हो सकता है, एम्स का राजेंद्र प्रसाद नेत्र चिकित्सालय में भी ऑपरेशन थिएटर की सुविधा प्रभावित रही. यहां शुक्रवार दोपहर 12 बजे से सर्जरी शुरू हुईं.'

AIIMS अस्पताल ने जारी किया नोटिस

दिल्ली एम्स के न्यूरो साइंस सेंटर में एयर कंडीशनिंग के ठीक से काम न करने और दीवारों से पानी के रिसाव के कारण सभी ऑपरेशन थिएटर (ओटी) को भी बंद रखा गया. एम्स की ओर से एक नोटिस जारी करके यह जानकारी दी गई है. नोटिस में लिखा है कि न्यूरो सर्जरी (एनएस) ओटी की सिस्टर इन-चार्ज, चिकित्सा अधीक्षक और न्यूरो सेंटर के प्रमुख के साथ चर्चा के अनुसार एम्स में हुए जलभराव के कारण कोई भी ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है. आपातकालीन स्थिति में आने वाले किसी भी मरीज को सर्जरी की आवश्यकता होती है, तो कृपया उसे सफदरजंग या किसी अन्य सरकारी अस्पताल में भेजा जाए. यदि कोई ऐसा मामला है, जिसे तत्काल किया जाना है तो कृपया संबंधित फैकल्टी के साथ चर्चा के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर में ले जाया जा सकता है.

एम्स में गुरूवार को बिजली सप्लाई बंद हुई

वहीं, एम्स मीडिया सेल की प्रभारी प्रोफेसर रीमा दादा ने बताया कि गुरूवार की रात को एम्स में कई जगह हुए जलभराव के कारण नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की ओर से बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया. जिसके चलते सभी ऑपरेशन थियेटर को बंद करके सर्जरी को रोक दिया गया. ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के कारण स्विच ऑन करने पर करंट आने का खतरा बढ़ गया था. इसलिए बिजली आपूर्ति को बंद किया गया. अब जैसे ही पानी निकलने के बाद ऑपरेशन थियेटर चालू होंगे सबसे पहले इमरजेंसी वाले मरीजों की सर्जरी शुरू की जाएगी. रीमा दादा ने बताया कि इसके अलावा सभी ओपीडी में सेवाएं सुचारू रहीं.

बता दें कि एम्स में हर तरह की बीमारी के देश भर से हजारों की संख्या में मरीज आते हैं. जिसके चलते एम्स में प्रतिदिन 200 से ज्यादा छोटी और बड़ी सर्जरी होती हैं. ऐसे में बारिश के कारण सर्जरी बंद होने से एम्स के ऊपर सर्जरी का लोड बढ़ना तय है.अब डॉक्टरों को ऑपरेशन थिएटर चालू होने पर सबसे पहले आपातकालीन स्थिति वाले मरीजों की पहले सर्जरी करके फिर से इस प्रक्रिया को पटरी पर लाने की चुनौती रहेगी.

ये भी पढ़ें-आपके इलाके में है जल जमाव तो 1800110093 पर करें कॉल, दिल्ली सरकार ने जारी किया नंबर - DELHI WATER LOGGING

ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, LG ने दो महीने तक अफसरों की छुट्टी को किया रद्द

Last Updated : Jun 29, 2024, 2:14 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details