बस्तर: सुकमा जिले के टेकलगुड़ा में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मुठभेड़ से पहले नक्सली जंगल में पोजिशन लेते हुए दिख रहे हैं. यह सभी बटालियन नंबर एक की कंपनी के लड़ाके हैं.
छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो, हथियारबंद नक्सली दिख रहे पोजिशन लेते - Naxal encounter in Chhattisgarh
Drone Video Of Sukma Naxal Encounter छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो सामने आया है. जिसमें सैकड़ों नक्सली मुठभेड़ की तैयारी कर रहे हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 31, 2024, 9:24 AM IST
|Updated : Jan 31, 2024, 11:02 AM IST
नक्सली मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो: जानकारी के मुताबिक पामेड़, जगरगुंडा किस्टारम एरिया कमेटी के नक्सली एक साथ इस हमले में शामिल थे. 2 सौ से अधिक की संख्या में पहुंचे माओवादियों ने जवानों की घेराबंदी कर गोलीबारी की. दोपहर 2:00 बजे से घेराबंदी कर नक्सली 2:30 बजे गोलीबारी कर जवानों के नजदीक पहुंचने लगे. जवाबी कार्रवाई में कोबरा के एक जवान ने दो नक्सलियों को ढेर किया. मौत से पहले जवान ने यह बात अपने अधिकारियों को बताई. इस घटना में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी 6 से अधिक माओवादियों के मारे जाने की बात कही है. जिन्हें जवानों ने गोली लगते देखा है.
छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में 3 जवान शहीद: छत्तीसगढ़ के बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर टेकलगुड़ा में नए कैंप बनने के दौरान ये मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के 2 और सीआरपीएफ का 1 जवान शहीद हुआ है. 15 जवान घायल है. घायल जवानों को जगदलपुर एयरलिफ्ट कर लाया गया है. शहीद जवानों के शव को भी एयरलिफ्ट करके लाया गया. जिन्हें करणपुर स्थित कोबरा कैंप में अंतिम सलामी दी जाएगी. जिसके बाद सभी के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम रवाना किया जाएगा.