नई दिल्ली: आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत बन गया है. आज ऑफिस के कामकाज से लेकर शॉपिंग और बैंकिंग तक कई काम मोबाइल के जरिए होते हैं. ऐसे में अगर स्मार्टफोन न हो तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यही वजह है कि लोग फोन को हर समय कैरी करते हैं. हालांकि, यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है.
बता दें कि स्मार्टफोन से रेडिएशन निकलता है. इस रेडिएशन से आपको कईं गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. इतना ही नहीं वह लोग जो हर समय फोन को कैरी करते हैं, इससे उनकी मेंटल हेल्थ पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. आपने अकसर देखा होगा कि कुछ लोग अपने स्मार्टफोन को हर समय अपनी पैंट की जेब में रखते हैं, लेकिन फोन को ज्यादा देर तक पैंट की जेब में रखना भी खतरे से खाली नहीं है. इससे भी आपको कई नुकसान हो सकते हैं.
मोबाइल के रेडिएशन से हो सकता है कैंसर
बता दें कि पैंट की जेब में फोन रखने से उससे निकलने वाला रेडिएशन आपको कई गंभीर बीमारियों की तरफ ले जाने का काम करता है. ऐसे लोगों को रेडिएशन से होने वाली समस्याओं का खतरा 10 गुना ज्यादा होता है. मोबाइल फोन के रेडिएशन के कारण आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी बना रहता है.
हो सकती हैं स्किन संबंधी समस्याएं
मोबाइल फोन को पैंट में रखकर चलने वालों को इसके रेडिएशन की वजह स्किन से जुड़ी गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. इसकी वजह से आपको स्किन एलर्जी की समस्या भी होने की संभावना बढ़ जाती है. इतना ही नहीं मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन आपकी हड्डियों को भी कमजोर कर सकता है. इसके कारण आपको ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है.