हरिद्वार: आपने आज तक कुत्ते का शिकार करते हुए गुलदार को तो देखा होगा. लेकिन आज हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, उसमें कुत्ते का शिकार करने आए गुलदार को ही कुत्तों ने घेर लिया. दरअसल हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक डेयरी फार्म में देर रात गुलदार जंगल से निकलकर गुलदार घुस गया.
हरिद्वार में शिकार करने आए गुलदार पर कुत्ते पड़े भारी, हार मानकर आलमारी पर चढ़कर किया सरेंडर, VIDEO - DOG AND guldar FIGHT - DOG AND GULDAR FIGHT
Dogs surround guldar that entered dairy farm in Haridwar हरिद्वार का बहादराबाद स्थित एक डेयरी फार्म में देर रात एक दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली. जंगल से एक गुलदार कुत्ते का शिकार करने के लिए फार्म हाउस में घुसा. लेकिन फार्म हाउस के कुत्तों ने गुलदार को ही शिकार बना दिया था. कुत्तों के साथ लड़ाई हारा गुलदार डर के मारे आलमारी पर चढ़ गया. आखिर वन विभाग ने घायल गुलदार को रेस्क्यू किया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 1, 2024, 11:38 AM IST
|Updated : Jun 1, 2024, 1:50 PM IST
कुत्तों ने गुलदार से लिया मोर्चा: गुलदार कुत्तों का शिकार करने के लिए आया. लेकिन अब कुत्ते भी कहां गुलदार से डरने वाले थे. कुत्तों ने भी हिम्मत दिखाते हुए गुलदार का डटकर सामना किया. कुत्ते गुलदार पर इतने भारी पड़े कि गुलदार को घायल कर दिया. इस बीच शोर शराबा होता देख डेयरी फार्म के मालिक ने भी गुलदार के साथ कुत्तों की फाइट देख ली. उसने आनन फानन में कमरे का गेट बंद किया. इस तरह गुलदार कमरे में फंस गया. गुलदार कुत्तों के हमले से इतना डर गया कि वो आलमारी के ऊपर जाकर बैठ गया. गुलदार आने की सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की की टीम गुलदार का रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची.
कुत्तों से हारा गुलदार: हरिद्वार के वन रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि कल देर रात 3:00 बजे एक गुलदार के बहादराबाद क्षेत्र में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा गया तो गुलदार एक कमरे में बंद था. जिसके बाद गुलदार को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन चलाया गया. पहले गुलदार को दो बार ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की गई. लेकिन किसी कारणवश वह ट्रेंकुलाइज नहीं हुआ. उसके बाद डायरेक्ट पिंजरे में ही गुलदार को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि गुलदार जंगल से निकाल कर कुत्ते का शिकार करने के लिए क्षेत्र में आया था. लेकिन वह फंस गया. फिलहाल गुलदार को रेस्क्यू सेंटर में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: