नई दिल्ली: प्रकाश पर्व दीपावली की पूरे देश में धूम रही. लोगों ने दीप जलाकर और पटाखे फोड़कर हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया. गांव-शहर, गली-मोहल्ले, सड़क-चौराहे हर तरफ और हर जगह दीपोत्सव की रौनक दिखी. शाम ढलते ही लोगों ने घरों, ऑफिस और दुनाकों में दीप जलाए और पटाखे जलाकर दीपोत्सव का जश्न मानाया. इस शुभ अवसर पर लोगों ने दोस्तों और रिश्तों को बधाई दी.
दिवाली पर लोगों ने घर को दीयों से सजाया. माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की उपासना की. लोगों ने मंदिरों जाकर में भगवान का आशीर्वाद लिया. बाजारों में भी खूब रौनक रही.
दीपावली के असवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी.
एलओसी पर जवानों ने मनाई दिवाली
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) की रखवाली कर रहे भारतीय सेना के जवान अपने घर से दूर दिवाली मनाई.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने उदयपुर शहर के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दिवाली समारोह का उद्घाटन किया. सीएम साहा ने कहा कि इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. यहां न केवल त्रिपुरा के लोग बल्कि देश भर से लोग देवी के दर्शन के लिए आते हैं. देश के बाहर से भी लोग यहां आते हैं. परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा मां को साड़ी चढ़ाई जाती है. इसलिए, मैंने आज दर्शन किया. मैंने पीएम मोदी की लंबी उम्र के साथ-साथ त्रिपुरा में शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की.
दिल्ली में 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI
वहीं, दीपावली पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी हुई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसापर, रात करीब 9:30 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' थी.
चेन्नई में लगी आग
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के कामराज नगर इलाके में गुरुवार को पटाखों के कारण भीषण आग लग गई. इसके बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दुर्घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कच्छ में जवानों के साथ मनाई दीपावली, बोले- यह अवसर मिलना सबसे बड़ी खुशी