हरिद्वार:कहते हैं कि अगर मन में सच्ची आस्था और हौसला हो तो हर चुनौती को आसान बनाया जा सकता है. ऐसी ही आस्था और मजबूत इरादों के साथ एक पैर से दिव्यांग मोहित गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं. मोहित की आस्था और इरादा देखकर लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. मोहित एक पैर न होने के बावजूद हरिद्वार से गंगा जल भर कर और कांवड़ को कंधे पर लेकर सोनीपत के लिए निकले हैं. मोहित के साथ दो अन्य साथी भी उनके हर कदम पर साथ दे रहे हैं.
बता दें कि आगामी 22 जुलाई से भगवान शिव की आस्था और भक्ति से जुड़ा पवित्र सावन का महीना शुरू हो रहा है. सावन का महीना भगवान शिव का अति प्रिय महीना माना जाता है. पूरे महीने भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक किया जाता है. ऐसे में अभी से ही भोले की भक्ति के रंग दिखने लगे हैं. ऐसा ही एक हौसले और आस्था से भरा रंग हरिद्वार में देखने को मिला. जहां एक दिव्यांग शिव भक्त एक पैर पर चलकर गंगाजल लेने पहुंचा.
शिवभक्त मोहित और उसके दोस्त कांवड़ लेकर गुरुकुल नारसन कस्बे से गुजरे तो उनकी आस्था को देख लोग भी हैरत में पड़ गए. हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले मोहित ने बताया कि जब वो 11 साल के थे, उन्हें बोन कैंसर हो गया था. इसकी वजह से उनका एक पैर काटना पड़ा था. मोहित को बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग करने का शौक था. ऐसे में पैर कटने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और बॉडी बिल्डिंग करने का फैसला लिया.
बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीत चुके की मेडल:शिवभक्त मोहित ने बताया कि बॉडी बनाकर उन्होंने कई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और कई पुरस्कार भी जीते. इसके अलावा वो 10 बार मिस्टर इंडिया रह चुके हैं. मोहित का मन था कि वो हरिद्वार से कांवड़ लेकर आएं. इसके लिए परिवार ने भी उनका साहस बढ़ाया. ऐसे में वो अपने दो दोस्तों को लेकर कांवड़ लेकर हरिद्वार के लिए निकल पड़े. अब वो हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर अपने शिवालय की तरफ निकल गए हैं.