दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेशी सांसद के शव के टुकड़ों की तलाश जारी, तालाब में उतरे गोताखोर - Anwarul Azim Anar - ANWARUL AZIM ANAR

Anwarul Azim Anar: डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप के गोताखोर एक तालाब में बांग्लादेशी सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनार के शरीर के अंगों की तलाश कर रहे हैं. प.बंगाल के एक होटल में उनकी हत्या कर दी गई थी.

Anwarul Azim Anar
बांग्लादेशी सांसद के शव के टुकड़ों की तलाश जारी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 6:10 PM IST

Updated : May 25, 2024, 6:41 PM IST

कोलकाता: दक्षिण 24 परगना में डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप के गोताखोर एक तालाब में बांग्लादेशी सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनार के शरीर के अंगों की तलाश कर रहे हैं. इन गोताखोरों को सीआईडी ने नियुक्त किया है. इस मामले में सीआईडी ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

एक अधिकारी ने शुक्रवार को दावा किया था कि पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांग्लादेश के सांसद की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए उत्तरी 24 परगना जिले के बोनगांव इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स एक बांग्लादेशी नागरिक है और पेशे से कसाई है. उसने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उसने पीड़ित के शरीर के हिस्सों को अन्य लोगों की मदद से अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया.

आरोपी पेशे से कसाई
पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार को बांग्लादेश के जेनाइदाह-4 क्षेत्र से अवामी लीग के सांसद अनार की हत्या की पुष्टि की. पीड़ित 13 मई को कोलकाता से लापता हो गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी पेशे से कसाई है और वह अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था और अपनी पहचान छिपाकर मुंबई में रह रहा था.

हत्या में शामिल था आरोपी
अनार को मारने की योजना के तहत उसे कुछ महीने पहले कोलकाता बुलाया गया था. उसने स्वीकार किया कि वह उन चार लोगों में शामिल था, जिन्होंने फ्लैट के अंदर राजनेता की हत्या की थी. इतना ही नहीं उसने मृतक के शरीर से खाल उतारने और उसे काटने में उनकी मदद की थी.

12 दिन की रिमांड
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को शुक्रवार दोपहर बारासात की एक अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 12 दिनों के लिए सीआईडी की रिमांड पर भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि सीआईडी अधिकारियों की एक टीम भांगर के कृष्णामती गांव में पीड़ित के शरीर के अंगों की तलाश कर रही थी, जहां कसाई उन्हें ले गया था. उन्होंने कहा कि सीआईडी ने बांग्लादेशी राजनेता के शरीर के अंगों का पता लगाने के लिए भांगर के तालाबों में गहरे पानी के गोताखोरों को भी नियुक्त किया है.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के सांसद की मौत के मामले में कैब ड्राइवर हिरासत में

Last Updated : May 25, 2024, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details