दुर्ग: हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक महिला के साथ बदसलूकी हुई है. सेना के जवान पर बदसलूकी का आरोप लगा है. महिला जो कि हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग आ रही थी. उसने आरोप लगाया है कि सेना के जवान ने ट्रेन में उसके साथ बदसलूकी की और उसकी बर्थ पर यूरिन कर दिया. यह घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है
नशे में था सेना का जवान: महिला का आरोप है कि सेना का जवान नशे में था और उसने अपनी सीट से यूरिन किया जो उसकी बर्थ पर आ गिरा. महिला के साथ सात साल का बच्चा भी था. महिला ने आप बीती अपने पति को फोन पर बताई. उसके बाद पति ने रेलवे के ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर में शिकायत की है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि महिला की शिकायत के बाद भी सेना के जवान पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
गोंडवाना एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच की घटना: ये पूरी घटना गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी थर्ड कोच की है. महिला दिल्ली से दुर्ग आ रही थी. सेना का जवान मथुरा स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा. जवान का रिजर्वेशन अपर बर्थ पर था. महिला लोअर बर्थ पर सफर कर रही थी. महिला का आरोप है कि कोच में पहुंचने के बाद सेना का जवान अजीब अजीब हरकतें करने लगा. उसने बर्थ के ऊपर ट्रॉली बैग को रख दिया. इस दौरान टीटीई को चोट भी लगी. जब टीटीई ने उसको टोका तो वह टीटीई से भी बदतमीजी करने लगा. उसके बाद वह महिला की सैंडल पहनकर बाथरूम चला गया. महिला ने जब उसे मना किया तो वह नहीं माना, बार बार मना करने पर उसने सैंडल उतार दिया.