छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

दुर्ग की महिला के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में बदसलूकी, सेना के जवान पर आरोप, महिला के बर्थ पर किया यूरिन - Dirty act with woman in train - DIRTY ACT WITH WOMAN IN TRAIN

दुर्ग की महिला के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में बदसलूकी का मामला सामने आया है. सेना के जवान पर महिला के साथ बदसलूकी और ओछी हरकत करने का आरोप लगा है. महिला के मुताबिक सेना के जवान ने उसकी बर्थ पर यूरिन कर दिया. इस मामले की शिकायत रेलवे के आला अधिकारियों से की गई है. महिला का यह भी आरोप है कि इस केस में आरपीएफ ने सेना के जवान पर कोई कार्रवाई नहीं की.

DIRTY ACT WITH WOMAN IN TRAIN
गोंडवाना एक्सप्रेस में बदसलूकी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 16, 2024, 10:00 PM IST

दुर्ग: हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक महिला के साथ बदसलूकी हुई है. सेना के जवान पर बदसलूकी का आरोप लगा है. महिला जो कि हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग आ रही थी. उसने आरोप लगाया है कि सेना के जवान ने ट्रेन में उसके साथ बदसलूकी की और उसकी बर्थ पर यूरिन कर दिया. यह घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है

रेलवे को की गई शिकायत से जुड़ा पोस्ट (ETV BHARAT)

नशे में था सेना का जवान: महिला का आरोप है कि सेना का जवान नशे में था और उसने अपनी सीट से यूरिन किया जो उसकी बर्थ पर आ गिरा. महिला के साथ सात साल का बच्चा भी था. महिला ने आप बीती अपने पति को फोन पर बताई. उसके बाद पति ने रेलवे के ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर में शिकायत की है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि महिला की शिकायत के बाद भी सेना के जवान पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

गोंडवाना एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच की घटना: ये पूरी घटना गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी थर्ड कोच की है. महिला दिल्ली से दुर्ग आ रही थी. सेना का जवान मथुरा स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा. जवान का रिजर्वेशन अपर बर्थ पर था. महिला लोअर बर्थ पर सफर कर रही थी. महिला का आरोप है कि कोच में पहुंचने के बाद सेना का जवान अजीब अजीब हरकतें करने लगा. उसने बर्थ के ऊपर ट्रॉली बैग को रख दिया. इस दौरान टीटीई को चोट भी लगी. जब टीटीई ने उसको टोका तो वह टीटीई से भी बदतमीजी करने लगा. उसके बाद वह महिला की सैंडल पहनकर बाथरूम चला गया. महिला ने जब उसे मना किया तो वह नहीं माना, बार बार मना करने पर उसने सैंडल उतार दिया.

महिला के बर्थ पर कर दिया पेशाब: महिला का आरोप है कि नशे में सेना के जवान ने अपने बर्थ से पेशाब कर दिया. जो उसकी बर्थ पर आकर गिरा. इस हरकत से ट्रेन में अन्य यात्री भी भौचक्के रह गए. ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने इस बात की शिकायत रेलवे विभाग में की. उसके बाद महिला ने फोन कर अपने पति को सारी जानकारी दी. महिला का पति दुर्ग में उस वक्त मौजूद था. उसने रेलवे, पीएमओ, आरपीएफ और जीआरपी को सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए शिकायत पहुंचाई. इस शिकायत पर झांसी में रेलवे और आरपीएफ की टीम आई.

"कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी जिसके आधार पर आरपीएफ के स्टाफ ने ट्रेन को झांसी में अटेंड किया. गोंडवाना एक्सप्रेस में बी-9 कोच के सीट नंबर 23 पर महिला यात्री नहीं मिली. इसलिए सेना के जवान को ट्रेन से नहीं उतारा गया. सेना का जवान शराब के नशे में था. वह सो रहा था और उसकी पैंट गीली थी": संजय आर्या , आरपीएफ ओसी

महिला ने रेलवे प्रशासन पर लगाए आरोप: महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद रेलवे की टीम आई, लेकिन उस टीम ने मेरे साथ ही अजब बर्ताव किया. जैसे लग रहा था कि मैंने ही गलत काम किया है. महिला का आरोप है सेना के जवान के खिलाफ कुछ नहीं किया गया. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार गुस्से में है.

Bilaspur crime news : महिला से छेड़खानी करने वाले आरक्षक को जेल

सरपंच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर महिला मोर्चा ने घेरा लोहारा थाना

रायगढ़ में बीजेपी ने किया थाने का घेराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details