देहरादून:उत्तराखंड से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. जी हां, देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के तीन प्रमुख शहरों अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी. जिस पर केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. आगामी 6 मार्च को देहरादून से तीनों शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होगी. वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने तीनों सेवाओं की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है.
देहरादून से अयोध्या के लिए फ्लाइट का समय: जानकारी के मुताबिक, उद्घाटन के दिन यानी 6 मार्च की सुबह 9:40 बजे फ्लाइट देहरादून से अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी और 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. उसी दिन दोपहर 12:15 बजे अयोध्या से उड़ान भरेगी और दोपहर 1:55 बजे देहरादून पहुंचेगी.
देहरादून से अमृतसर के लिए फ्लाइट का समय:वहीं, देहरादून-अमृतसर हवाई सेवा की उड़ान अमृतसर से दोपहर 12 बजे उड़ान भरकर 1:10 बजे देहरादून पहुंचेगी. इसी तरह फ्लाइट दोपहर 1:35 बजे देहरादून से अमृतसर के लिए उड़ान भरेगी और 2:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी.