Diljit Dosanjh Chandigarh Concert :दिलजीत दोसांझ 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करने वाले हैं. इससे पहले ही जहां उनके कॉन्सर्ट की जगह को बदलने की मांग उठाई गई है तो वहीं अब चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग(CCPCR) ने उन्हें कॉन्सर्ट को लेकर एडवायज़री जारी कर दी है.
"चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट" :14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ चंडीगढ़ में अपने कॉन्सर्ट के जरिए धूम मचाने वाले हैं. दिलजीत दोसांझ के चाहने वालों में इसे लेकर खासा उत्साह है और वे उन्हें सुनने और अपनी आंखों के सामने उनकी लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए बेताब हैं. लेकिन इससे पहले की वे चंडीगढ़ आकर अपनी जानदार परफॉर्मेंस दें, उससे पहले ही विवादों का सिलसिला शुरू हो चुका है. चंडीगढ़ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और मार्केट एसोसिएशन के सभी अध्यक्षों ने डीसी को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की जगह को बदलने के लिए अपील कर दी है.
"अल्कोहल वाले गाने नहीं चलेंगे" :वहीं अब चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग(CCPCR) की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने दिलजीत दोसांझ और उनके आयोजकों को सीधे ख़त लिखते हुए सख्त एडवायज़री जारी कर दी है. दिलजीत को जारी की गई एडवायज़री में कहा गया है कि वे "पटियाला पेग", "5 तारा" और "केस" जैसे गानों को ट्विस्ट किए हुए शब्दों के साथ भी कॉन्सर्ट में नहीं गाएंगे क्योंकि ये गाने संवेदनशील उम्र के बच्चों पर ख़ासा असर डालते हैं.
"स्टेज पर बच्चों को ना बुलाया जाए" :CCPCR की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने लिखा है कि अल्कोहल वाले सॉन्ग्स का बच्चों पर असर पड़ता है. साथ ही लाइव शो के दौरान बच्चों को स्टेज पर बुलाने से मना किया गया है क्योंकि वहां साउंड का लेवल 120 डीबी से ज्यादा होता है, जो कि बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक है. साथ ही चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के आयोजकों से ये भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वहां पहुंचे 25 साल के कम उम्र के युवाओं को किसी भी हाल में शराब ना परोसी जाए जो JJ एक्ट और कानून के बाकी प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराध है.