राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

Digital Arrest Case: फर्जी CBI अधिकारी ने बुजुर्ग दंपती से ठगे 1 करोड़ से अधिक रुपए - DIGITAL ARREST CASE

राजस्थान के श्रीगंगानगर में डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग दंपती से 1 करोड़ 5 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है.

बुजुर्ग दंपती से ठगी
बुजुर्ग दंपती से ठगी (ETV Bharat Symbolic)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 12:28 PM IST

श्रीगंगानगर : राजस्थान के श्रीगंगानगर मेंफर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर एक बुजुर्ग दंपती से एक करोड़ से अधिक का डिजिटल अरेस्ट होने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग दंपती को एक शातिर बदमाश ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर वीडियो कॉल किया और जेल जाने का डर दिखाया. इस घटना के बाद में साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

फर्जी CBI बनकर बुजुर्ग दंपती को धमकाया:साइबर थाना प्रभारी डीएसपी कुलदीप वालिया ने बताया कि श्रीगंगानगर के नजदीक चूनावढ़ गांव में एक बुजुर्ग दंपती रहता है और उनके बेटे ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में रहते हैं. 15 नवंबर की दोपहर को बुजुर्ग दंपती को वीडियो कॉल आया, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया. उसने दंपती से कहा कि उनके खाते में जमा रुपए डिफॉल्टर मनी है. डिफॉल्टर मनी खातों में होने पर 7 साल की जेल हो सकती है. इस पर बुजुर्ग दंपती डर गए. अगले दिन फिर तीन बार वीडियो कॉल आई और व्यक्ति ने बार-बार जेल जाने का डर दिखाते हुए कहा कि उन्हें यह राशि एक बार उनके बताए गए खातों में जमा करवानी होगी. जांच के बाद यदि राशि सही पाई गई तो राशि उन्हें वापस कर दी जाएगी. झांसे में आकर बुजुर्ग दंपती ने एक करोड़ 5 लाख रुपए से अधिक राशि बताए गए खातों में जमा करवा दी.

पढ़ें.Digital Fraud : यूनिवर्सिटी के COE को किया फोन, कहा- बेटे को दुष्कर्म के आरोपियों के साथ पकड़ा और फिर...

जमीन बेचकर खातों में जमा करवाई थी राशि :बुजुर्ग दंपती ने बताया कि उन्होंने 3 साल पहले अपनी 32 बीघा जमीन को बेचकर राशि खातों में जमा करवाई थी. इसके बाद समय-समय पर फसल बेचकर प्राप्त हुई राशि को भी खातों में जमा करवाया था. एसपी गौरव यादव ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. तकरीबन 18 लाख रुपए की राशि का पता लगने पर भोपाल के दो खातों को होल्ड करवाया गया है. पुलिस की एक टीम जांच के लिए भोपाल भेजी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details