नई दिल्ली:कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप के बाद हत्या की घटना के विरोध देशभर में किया जा रहा है. वहीं देशव्यापी हड़ताल को वापस लेने को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फोर्डा (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन) और फेमा (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) में मतभेद सामने आए हैं. मंगलवार रात 10.30 से 11 बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ फोर्डा अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर, उपाध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद सहित कई पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक के बाद, फोर्डा ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया. फोर्डा एवं एमएएमसी आरडीए के अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से हमारी दी हुई सभी मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन मिलने के बाद, हमने मरीजों के हित में हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया है.
हड़ताल वापस लेने की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों के ग्रुप में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि बिना अस्पतालों के आरडीए के लोगों से बातचीत किए, फोर्डा द्वारा हड़ताल वापस लेने की घोषणा करना गलत है. कहा गया कि अभी तक आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो ऐसे में हम हड़ताल वापस नहीं ले सकते.
फेमा द्वारा हड़ताल जारी:इस बीच डॉक्टरों के दूसरे संगठन फेमा ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान कर दिया. इसके अलावा दिल्ली के कई अस्पतालों के आरडीए के अलावा अन्य राज्यों के आरडीए ने भी हड़ताल को जारी रखने की बात कही है. फेमा द्वारा दावा किया जा रहा है कि आज भी दिल्ली के 10 से ज्यादा बड़े अस्पताल एम्स, सफदरजंग, लोकनायक, आरएमएल, लेडी हार्डिंग, जीटीबी, जीबी पंत, गुरू नानक सहित कई अस्पतालों में हड़ताल जारी रहेगी.