दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली AIIMS और FAIMA डॉक्टर्स आज भी हड़ताल पर, FORDA का हड़ताल वापस लेने का ऐलान - Nationwide strike of doctors - NATIONWIDE STRIKE OF DOCTORS

Nationwide strike of doctors: देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर अब डॉक्टर संगठनों में दो फाड़ सामने आया है. जहां फोर्डा की तरफ से हड़ताल वापस लेने की बात कह दी गई है, वहीं फेमा द्वारा हड़ताल जारी रखने की बात कही गई है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

डॉक्टर संगठनों में दो फाड़
डॉक्टर संगठनों में दो फाड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 14, 2024, 6:54 AM IST

नई दिल्ली:कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप के बाद हत्या की घटना के विरोध देशभर में किया जा रहा है. वहीं देशव्यापी हड़ताल को वापस लेने को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फोर्डा (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन) और फेमा (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) में मतभेद सामने आए हैं. मंगलवार रात 10.30 से 11 बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ फोर्डा अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर, उपाध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद सहित कई पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक के बाद, फोर्डा ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया. फोर्डा एवं एमएएमसी आरडीए के अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से हमारी दी हुई सभी मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन मिलने के बाद, हमने मरीजों के हित में हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया है.

हड़ताल वापस लेने की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों के ग्रुप में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि बिना अस्पतालों के आरडीए के लोगों से बातचीत किए, फोर्डा द्वारा हड़ताल वापस लेने की घोषणा करना गलत है. कहा गया कि अभी तक आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो ऐसे में हम हड़ताल वापस नहीं ले सकते.

फेमा द्वारा हड़ताल जारी:इस बीच डॉक्टरों के दूसरे संगठन फेमा ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान कर दिया. इसके अलावा दिल्ली के कई अस्पतालों के आरडीए के अलावा अन्य राज्यों के आरडीए ने भी हड़ताल को जारी रखने की बात कही है. फेमा द्वारा दावा किया जा रहा है कि आज भी दिल्ली के 10 से ज्यादा बड़े अस्पताल एम्स, सफदरजंग, लोकनायक, आरएमएल, लेडी हार्डिंग, जीटीबी, जीबी पंत, गुरू नानक सहित कई अस्पतालों में हड़ताल जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें-कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: देशभर में आक्रोश, डॉक्टरों की हड़ताल जारी, NHRC ने लिया स्वत: संज्ञान

कोलकाता की घटना से पूरे देश के डॉक्टर गुस्से में: बता दें कि नौ अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या की घटना से पूरे देश के डॉक्टर गुस्से में हैं. इस घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर के देशव्यापी संगठन फोर्डा ने सोमवार से देश के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) से हड़ताल शुरू करने का आवाह्न किया था. इसके चलते दिल्ली के अधिकांश सरकारी अस्पतालों की ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और लैब में दो दिन से कामकाज ठप था. अब देखना यह है कि फोर्डा और फेमा में हड़ताल वापस लेने को लेकर हुए मतभेद के बीच आज कितने अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे.

यह भी पढ़ें-आज हड़ताल पर हैं... इलाज नहीं होगा, दिल्ली में चरमराईं स्वास्थ्य सेवाएं, दिनभर भटके मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details