लखनऊ : देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ बीजेपी नेता और सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और आम आदमी पार्टी की हार को लेकर कहा है कि जिस तरह से आतिशी अपनी व्यक्तिगत जीत को लेकर डांस कर रही थीं, उससे स्पष्ट है कि उन्हें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार से कोई दिक्कत नहीं है. यहां तक कि आम आदमी पार्टी की सरकार जाने से भी उनका कोई समस्या नहीं है. इसीलिए वह लगातार नृत्य करके अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं. अरविंद केजरीवाल आतिशी को हराना चाहते थे, मगर दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के सारे दांव फेल कर दिए.
जनता ने भ्रष्टाचार के रोल मॉडल केजरीवाल को नकारा:लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में रविवार को पत्रकारों से अनुराग ठाकुर ने बातचीत की. कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार के रोल मॉडल अरविंद केजरीवाल को नकार दिया. जनता ने यह तय किया है कि उनको तिहाड़ में पहुंचाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को वे चुनेंगे. पिछले 10 साल से अधिक समय से दिल्ली की जनता तीन बार तक मुख्यमंत्री रहने वाले अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार से त्रस्त हो चुकी थी. भ्रष्टाचार, घोटाले, नॉन गवर्नेंस ने जनता को बेहाल कर दिया था. जिसका नतीजा है कि दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को विकल्प के तौर पर चुन लिया है. बीजेपी अब अगले 5 साल में दिल्ली को राजधानी का एक वास्तविक स्वरूप प्रदान करेगी. यमुना स्वच्छ नजर आएगी. दिल्ली प्रदूषण मुक्त होगी, ऐसे ही हमारे सभी वादे पूरे किए जाएंगे. दिल्ली में मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह हमारा संगठन समय आने पर तय कर देगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा.