छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

रायपुर के लाभांडी में डायरिया का प्रकोप, अब तक 60 मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया इलाके में कैंप - Diarrhea spread in Labhandi Raipu - DIARRHEA SPREAD IN LABHANDI RAIPU

रायपुर के लाभांडी इलाके में डायरिया फैलने से 60 लोग बीमार हो गए हैं. 16 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके में कैंप लगाया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गंदे पानी से डायरिया फैला है.

DIARRHEA SPREAD IN LABHANDI
रायपुर के लाभांडी में डायरिया का प्रकोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 23, 2024, 3:47 PM IST

रायपुर के लाभांडी में डायरिया का प्रकोप

रायपुर:शहर से सटे लाभांडी इलाके में इन दिनों डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. 21 मार्च से यहां पर डायरिया के मरीज मिलने शुरु हुए. तीनों दिनों के भीतर अबतक डायरिया से पीड़ित 60 मरीज इलाके में मिल चुके हैं. गंभीर रुप से बीमार 16 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डायरिया को काबू में करने के लिए इलाके में स्वास्थ्य विभाग का कैंप भी लग चुका है. मेडिकल कैंप के जरिए लोगों दवाएं और उनके टेस्ट किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बीमारी की असली वजह गंदा पानी है. नगर निगम की टीम ने बोर वाटर की जांच के लिए पानी का सैंपल लैब में भेजा है.

"लाभांडी क्षेत्र में बीते 3 दिनों से डायरिया फैलने की शिकायत मिली है. नगर निगम की ओर से लगातार वहां पर टैंकर के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जा रहा है. लोगों को शक है कि बोर का पानी खराब या गंदा होने से डायरिया फैला है. बोर वाटर के सैंपल लेकर लैब में भेजे गए हैं. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि डायरिया किस वजह से फैला. फिलहाल इलाके में नगर निगम के टैंकर से वाटर की सप्लाई की जा रही है. - विनोद कुमार पांडेय, अपर आयुक्त, रायपुर नगर निगम

लाभांडी में फैला डायरिया, 60 मरीज मिले: डायरिया के सबसे ज्यादा मरीज प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले लोगों की है. नगर निगम टीम को अब लैब टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि बीमारी की असली वजह क्या है. डायरिया के जो 60 मरीज मिले हैं उसमें से 12 मरीजों का इलाज रायपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. चार मरीजों का इलाज पंडरी जिला अस्पताल में जारी है. बाकी के मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है. जिन लोगों का इलाज घर पर चल रहा है उनकी हालत पहले से बेहतर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उनपर भी नजर रख रही है.

डायरिया के लक्षण

  • फेट फूलना और पेट दर्द की शिकायत होना
  • सिरदर्द और बुखार की शिकायत होना
  • पेट का फूलना और मरोड़े पड़ना
  • उल्टी और मतली का आना सामान्य लक्षण है

डायरिया होने पर क्या करें

  • पानी में नींबू,नमक और चीनी मिलाकर पीते रहें
  • पका केला खाने से डायरिया में राहत मिलेगी
  • जितना ज्यादा हो सके आराम करें
  • खाने में अदरक का इस्तेमाल करें
  • मसालेदार और तला भुना खाना नहीं खाएं
  • थोड़े थोड़े समय पर पानी पीते रहें
बेमेतरा के डंगनिया गांव में गुपचुप खाने से फैला डायरिया, 60 से अधिक लोग बीमार
दुर्ग और भिलाई में डायरिया का कहर, डायरिया पीड़ितों का आंकड़ा 118 तक पहुंचा
Diarrhea Outbreak Continues In Bilaspur: बिलासपुर में डायरिया से दो महिलाओं की मौत, नींद में बिलासपुर नगर निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details