रायपुर:शहर से सटे लाभांडी इलाके में इन दिनों डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. 21 मार्च से यहां पर डायरिया के मरीज मिलने शुरु हुए. तीनों दिनों के भीतर अबतक डायरिया से पीड़ित 60 मरीज इलाके में मिल चुके हैं. गंभीर रुप से बीमार 16 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डायरिया को काबू में करने के लिए इलाके में स्वास्थ्य विभाग का कैंप भी लग चुका है. मेडिकल कैंप के जरिए लोगों दवाएं और उनके टेस्ट किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बीमारी की असली वजह गंदा पानी है. नगर निगम की टीम ने बोर वाटर की जांच के लिए पानी का सैंपल लैब में भेजा है.
"लाभांडी क्षेत्र में बीते 3 दिनों से डायरिया फैलने की शिकायत मिली है. नगर निगम की ओर से लगातार वहां पर टैंकर के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जा रहा है. लोगों को शक है कि बोर का पानी खराब या गंदा होने से डायरिया फैला है. बोर वाटर के सैंपल लेकर लैब में भेजे गए हैं. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि डायरिया किस वजह से फैला. फिलहाल इलाके में नगर निगम के टैंकर से वाटर की सप्लाई की जा रही है. - विनोद कुमार पांडेय, अपर आयुक्त, रायपुर नगर निगम