विजयनगरम:आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले गांवों में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. पिछले तीन दिन के अंदर सात लोगों की मौत डायरिया की वजह हुई है. जिनमें से चार लोगों की मौत एक दिन में हुई. इस समय आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में डायरिया के बढ़ते प्रकोप से हाहाकार मच गया है.
अस्पताल में डायरिया मरीजों की संख्या बढ़ गई है. अभी अस्पताल में 10 डायरिया से पीड़ित रोगियों का इलाज किया जा रहा है. इन मरीजों का इलाज विजयनगरम और विशाखापत्तनम के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है. खबर के मुताबिक, पिछले दो दिनों से मरीजों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाली आशा वर्कर राजेश्वरी भी डायरिया की चपेट में आ गईं. वहीं, अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने केलिएगांव में एक विशेष चिकित्सा शिविर स्थापित किया है.