राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बाड़मेर में धीरेंद्र शास्त्री ने लगाया दरबार, बोले - बेटियां लव जिहाद से सावधान रहें - Dhirendra Shastri in Barmer - DHIRENDRA SHASTRI IN BARMER

बाड़मेर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दरबार लगाया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ रहे. लव जिहाद, हिंदू एकता, चुनाव में समर्थन, कट्टर हिंदुत्व, मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद आदि विषयों पर उन्होंने उद्बोधन दिया.

Dhirendra Shastri in Barmer
Dhirendra Shastri in Barmer

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Apr 9, 2024, 7:47 AM IST

धीरेंद्र शास्त्री ने लगाया दरबार

बाड़मेर.बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर रहे. सोमवार शाम को बाबा बागेश्वर पहली बार बाड़मेर पहुंचे. वो विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित हिंदू नववर्ष के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने भी बाबा बागेश्वर के साथ दरबार में मंच साझा किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री का अभिवादन करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरा बाड़मेर आना हुआ और गुरुजी का भी यहां आना हुआ है. ऐसे में उनसे आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस दौरान सीएम ने नवरात्रि व नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और उनके जोश को देखते हुए आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बाड़मेर की हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदुत्व का उबाल और जय श्री राम के नारों से लहराता धर्म ध्वज बता रहा है कि भारत में राम राज्य आ रहा है. अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि अयोध्या और काशी तो झांकी है, मथुरा अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि भड़काने की नहीं जगाने वाली बात करता हूं. हम किसी मजहब के विरोधी नहीं है. हमारी पीठ से सभी धर्मों का सम्मान है, लेकिन अपने धर्म के प्रति हम कट्टर है. इसमें किसी को क्या दिक्कत है.

पाकिस्तान भी रोड पर आ गया : बाबा बागेश्वर ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर हुआ मेरे धर्म पर घात तो मैं करूंगा प्रतिघात. हिंदू हूं, हिंदुत्व की बात करूंगा. तनोट माता का चमत्कार ऐसा था कि गोले छोड़ने वाला पाकिस्तान रोड पर आ गया. एक भी गोले नहीं फटे. बाबा बागेश्वर इस बात को भी स्पष्ट किया कि वो चुनाव में किसी का समर्थन करने नहीं आए हैं, बल्कि सनातन धर्म के कारण यहां आए हैं, सीएम भजनलाल शर्मा के कारण यहां आए हैं.

सीएम भजनलाल ने धीरेंद्र शास्त्री को स्मृति चिह्न भेंट किया

इसे भी पढ़ें :धीरेंद्र शास्त्री बोले- यह बाबर का नहीं रघुवर का देश है, कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे - Dhirendra Shastri in Jodhpur

हिंदुओं अपने आपको भुलाओ मत : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पहले चोटी रखने और तिलक लगाने पर गर्दन काट दी जाती थी, लेकिन आज तो देश में ऐसी सत्ता है जो खुद रामलला को विराजमान करवाती है. अब कोई आपका क्या बिगाड़ेगा. इसलिए हिंदुओं अपने आपको भुलाओ मत, मन्दिर जाओ.

लव जिहाद से सावधान :बाबा बागेश्वर ने कहा कि दरबार तो बहाना है, मकसद तो आप सबको जगाना है. जात पात का नाता तोड़कर राजस्थान में भी हिन्दू एकता की लहर ले आओ, तब अगली बार राजस्थान के बाड़मेर आकर वो कथा सुनाएंगे. लव जिहाद पर बोलते हुए बहन बेटियों से बाबा बागेश्वर ने अपील की कि सावधान रहना. ये कलावा पहनकर भी आ जाते हैं. इसलिए भरोसा मत करना और लव जिहाद के चक्कर में मत फंसना.

लव जिहाद पर शास्त्री ने दिया बयान

सीएम को दिलाया जनता का आशीर्वाद :कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद देते हुए बाबा बागेश्वर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि भगवान करें किसी की नजर ना लगे. उन्होंने दरबार में मौजूद लोगों को हाथ खड़े करके मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देने के लिए कहा. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर राज्य मंत्री केके विश्नोई, पोकरण के विधायक प्रताप पुरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, बाड़मेर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहें. कई साधु संतों को भी मंच पर जगह मिली. दरबार के दौरान बाबा बागेश्वर ने पर्ची नहीं निकाल बल्कि सामूहिक रूप से अर्जी लगाई. बाबा बागेश्वर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.

Last Updated : Apr 9, 2024, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details