बाड़मेर.बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर रहे. सोमवार शाम को बाबा बागेश्वर पहली बार बाड़मेर पहुंचे. वो विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित हिंदू नववर्ष के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने भी बाबा बागेश्वर के साथ दरबार में मंच साझा किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री का अभिवादन करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरा बाड़मेर आना हुआ और गुरुजी का भी यहां आना हुआ है. ऐसे में उनसे आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस दौरान सीएम ने नवरात्रि व नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और उनके जोश को देखते हुए आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बाड़मेर की हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदुत्व का उबाल और जय श्री राम के नारों से लहराता धर्म ध्वज बता रहा है कि भारत में राम राज्य आ रहा है. अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि अयोध्या और काशी तो झांकी है, मथुरा अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि भड़काने की नहीं जगाने वाली बात करता हूं. हम किसी मजहब के विरोधी नहीं है. हमारी पीठ से सभी धर्मों का सम्मान है, लेकिन अपने धर्म के प्रति हम कट्टर है. इसमें किसी को क्या दिक्कत है.
पाकिस्तान भी रोड पर आ गया : बाबा बागेश्वर ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर हुआ मेरे धर्म पर घात तो मैं करूंगा प्रतिघात. हिंदू हूं, हिंदुत्व की बात करूंगा. तनोट माता का चमत्कार ऐसा था कि गोले छोड़ने वाला पाकिस्तान रोड पर आ गया. एक भी गोले नहीं फटे. बाबा बागेश्वर इस बात को भी स्पष्ट किया कि वो चुनाव में किसी का समर्थन करने नहीं आए हैं, बल्कि सनातन धर्म के कारण यहां आए हैं, सीएम भजनलाल शर्मा के कारण यहां आए हैं.