नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के डीजीएचएस की महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा को निलंबित कर दिया गया है. अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेश कुमार को वरिष्ठता के आधार पर डीजीएचएस का महानिदेशक व परिवार कल्याण के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव (मानव संसाधन-मेडिकल) ने यह आदेश जारी किया है. निलंबन का कारण नहीं बताया गया है लेकिन उनके खिलाफ विजिलेंस में शिकायत की गई थी.
उधर, वंदना बग्गा ने निलंबन के विरोध में मुख्य चुनाव आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख कर विरोध जताया है. साथ ही उन्होंने कोर्ट जाने की बात भी कही है. उनका कहना है कि दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद बिना नोटिस दिए हुए किसी भी अधिकारी को निलंबित नहीं कर सकते. बता दें कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों व मोहल्ला क्लीनिक में खराब गुणवत्ता की दवा की आपूर्ति के मामले में डीजीएचएस द्वारा गठित कमेटी ने क्लीनचिट दे दी थी और इस मामले को बंद करने की सिफारिश की थी.
महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा ने इस सिफारिश को स्वीकार कर मामले बंद कर दिया था. साथ ही अतिरिक्त निदेशक द्वारा ब्लैक लिस्ट किए आपूर्ति करता वेंडरों को भी क्लीनचिट दे दी गई थी और अतिरिक्त निदेशक द्वारा की गई कार्रवाई वापस ले ली गई थी. जबकि इस मामले में उपराज्यपाल ने विजिलेंस की सिफारिश पर सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे.
बैठक कर जारी किया था हाई अलर्ट:बता दें कि रविवार को दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. वंदना बग्गा ने सभी अस्पतालों और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को निगरानी रखने के निर्देश दिए थे. डीजीएचएस ने सभी 11 जिलों के जिला चिकित्सा अधिकारियों और एकीकृत रोग निगरानी समिति के राज्य प्रभारी के साथ बैठक करके मौजूदा स्थिति पर चर्चा करते हुए दिल्ली में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए थे.