दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DGHS की महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा निलंबित, आदेश में नहीं बताया गया निलंबन का कारण - DGHS VANDANA BAGGA SUSPENDED

वंदना बग्गा ने निलंबन के विरोध में मुख्य चुनाव आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख कर विरोध जताया है.

डॉ. वंदना बग्गा निलंबित
डॉ. वंदना बग्गा निलंबित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 8, 2025, 8:12 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के डीजीएचएस की महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा को निलंबित कर दिया गया है. अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेश कुमार को वरिष्ठता के आधार पर डीजीएचएस का महानिदेशक व परिवार कल्याण के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव (मानव संसाधन-मेडिकल) ने यह आदेश जारी किया है. निलंबन का कारण नहीं बताया गया है लेकिन उनके खिलाफ विजिलेंस में शिकायत की गई थी.

उधर, वंदना बग्गा ने निलंबन के विरोध में मुख्य चुनाव आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख कर विरोध जताया है. साथ ही उन्होंने कोर्ट जाने की बात भी कही है. उनका कहना है कि दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद बिना नोटिस दिए हुए किसी भी अधिकारी को निलंबित नहीं कर सकते. बता दें कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों व मोहल्ला क्लीनिक में खराब गुणवत्ता की दवा की आपूर्ति के मामले में डीजीएचएस द्वारा गठित कमेटी ने क्लीनचिट दे दी थी और इस मामले को बंद करने की सिफारिश की थी.

महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा ने इस सिफारिश को स्वीकार कर मामले बंद कर दिया था. साथ ही अतिरिक्त निदेशक द्वारा ब्लैक लिस्ट किए आपूर्ति करता वेंडरों को भी क्लीनचिट दे दी गई थी और अतिरिक्त निदेशक द्वारा की गई कार्रवाई वापस ले ली गई थी. जबकि इस मामले में उपराज्यपाल ने विजिलेंस की सिफारिश पर सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे.

बैठक कर जारी किया था हाई अलर्ट:बता दें कि रविवार को दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. वंदना बग्गा ने सभी अस्पतालों और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को निगरानी रखने के निर्देश दिए थे. डीजीएचएस ने सभी 11 जिलों के जिला चिकित्सा अधिकारियों और एकीकृत रोग निगरानी समिति के राज्य प्रभारी के साथ बैठक करके मौजूदा स्थिति पर चर्चा करते हुए दिल्ली में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए थे.

हेल्पलाइन की थी जारी:डीजीएचएस ने अस्पतालों को अलर्ट रहने, इन्फ्लुएंजा व सांस के गंभीर संक्रमण की बीमारी एसएआरआइ (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन) के मामलों को रिपोर्ट करने व दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखने को भी कहा था. साथ ही इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (आइएलआइ) व एसएआरआइ जैसे मामलों को तुरंत आइएचआइपी (इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफार्मेशन प्लेटफार्म) पर ऑनलाइन रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने दिल्ली के सभी अस्पतालों को फ्लू, सर्दी, जुकाम के मरीजों पर नजर रखने के लिए कहा गया था. इसके अलावा डीजीएचएस ने डेंगू और कोरोना मरीजों की मदद के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन (011-22307145/011-22300012) को एचएमपीवी मरीज की जानकारी देने के लिए भी एक्टिव कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें-

भारत में HMPV मामले लगातार बढ़ रहे, 5 नए मामलों के बाद आपको चिंतित होना चाहिए? जानें

कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु के बाद महाराष्ट्र में हुई HMPV की एंट्री, दो संदिग्ध मामले सामने आए

भारत में पहली बार HMPV के सामने आने के दावे गलत', केरल सरकार ने रिपोर्ट का खंडन किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details