अयोध्या : 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा और राम भक्तों का संकल्प पूरा हो गया है. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद दुनिया भर से राम भक्त रामलला के प्रति अपने भाव से कुछ वस्तुओं को भेंट कर रहे है और लगातार यह सिलसिला जारी है. मंगलवार को जय भोले ग्रुप अहमदाबाद की ओर से आए 9 लोगों की एक टीम ने रामलला को अष्ट धातु की घंटी, राम नामवाली विशाल घड़ी शंख और विभिन्न प्रकार के सुगंध वाले इत्र को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा है.
अहमदाबाद से आए दीपेश पटेल ने बताया कि यह हम लोगों के लिए बेहद खुशी का पल है, और आज गुजरात से दीपावली पर उपहार लेकर अयोध्या पहुंचे हैं. हम लोग गुजरात से आए है. गुजरात में 51 शक्ति पीठों में से एक अरासुरी माता अम्बा का देव स्थान है. यह हृदय स्थान है, वहां से हमने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रामलला को अजेय बाण अर्पित किया था और इस बार रामलला की पहली दिवाली है. इसलिए जय भोले ग्रुप की ओर से भगवान हनुमान की मूर्ति बनी घंटी लाए हैं. इसके साथ ही हम लोगों ने यह विशेष इत्र तैयार किया है जो नेचुरल है. उन्होंने कहा कि चंदन, अगर, कपूर, कमल, जल, कुमकुम, खुशीर और कूट ये आठ प्रकार के ईत्र हम रामलला के लिए लेकर आए हैं. इसके अलावा साथ में शंख लेकर आए हैं जो नेगेटिविटी को ख़त्म और पॉजिटिवीटी को लेकर आता है. हम एक विशेष घड़ी भी अयोध्या लेकर आए हैं. हमने 1784 घड़ी अभी तक देश भर के मंदिरों में दी हैं, लेकिन रामलला की जो घड़ी है वो विशेष रूप से तैयार की गई है.