देवघर: गुरु पूर्णिमा के बाद पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पावन धरती देवघर बाबा धाम पहुंच चुके हैं. देवघर के बीएड कॉलेज से लेकर एसएन झा चौक तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है. 22 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी पर बाबा को पहला जलाभिषेक करने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है.
सोमवार को सुबह 3:05 बजे बाबा धाम के कपाट खुलते ही श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकेंगे. पहली सोमवारी को बाबा मंदिर में जल चढ़ाने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से भक्त पहुंच रहे हैं. पश्चिम बंगाल और नेपाल से आए लोग भी पहली सोमवारी को जल चढ़ाने के लिए लाइन में खड़े होकर उत्साह के साथ इंतजार करते दिख रहे हैं. श्रद्धालुओं की लंबी लाइन को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिसकर्मी लाइन के बगल में मानव श्रृंखला बनकर खड़े हैं.
बिहार के सुपौल जिला के राघोपुर से आए बीरेंद्र यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा किया गया इंतजाम बेहतर है. वे लोग पिछले चार घंटे से लाइन में लगे हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि पहली सोमवारी को बाबा भोलेनाथ को सुबह-सुबह जल अर्पण कर पाएंगे. बता दें कि पहली सोमवारी को लगभग लाखों लोग जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं. वहीं मंदिर के अंदर भी रविवार को जलाभिषेक करने के लिए लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिली.
इससे पहले झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर, दीपिका पांडेय सिंह, देवघर विधायक व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से श्रावणी मेला 2024 का उद्घाटन किया गया. इस दौरान झारखंड की सीमा पर अवस्थित दुम्मा कांवरिया पथ श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक शुभारंभ कराने के लिए 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024 का विधिवत शुभारंभ किया गया.