उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत; प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बस और बोलेरो में भयानक टक्कर, मध्य प्रदेश के 19 लोग घायल - PRAYAGRAJ HORRIFIC ACCIDENT

बोलेरो में सवार सभी 10 लोगों की जान गई, बुरी तरह केबिन में फंसे, पुलिस ने गैस कटर की मदद से उन्हें बाहर निकाला

प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हो गया.
प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हो गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 8:19 AM IST

प्रयागराज/उन्नाव/अमेठी :महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की कार प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बस से भिड़ गई. हादसा मेजा इलाके में शुक्रवार की रात 2 बजे हुआ. हादसे में कार सवार छत्तीसगढ़ के सभी 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं बस सवार मध्य प्रदेश के 19 श्रद्धालु भी घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं उन्नाव में ट्रक-कंटेनर और वॉल्वो बस की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई. इसी कड़ी में अमेठी में बस-ट्रेलर की टक्कर हो गई.

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. (Video Credit; ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले 10 लोग बोलेरो से महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे. कार की स्पीड काफी ज्यादा थी. रात करीब 2 बजे कार प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे से होकर गुजर रही थी. इस दौरान मेजा इलाके में मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले श्रद्धालुओं से भरी बस से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. बस सवार संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे.

क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे कराया गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस सवार श्रद्धालु भी घायल हो गए. चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई. हादसे की जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई. कार सवार बुरी तरह केबिन में फंस गए थे. काफी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से पुलिस ने उन्हें बाहर निकलवाया.

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे अफसर. (Photo Credit; ETV Bharat)

कार और बस सवार घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. चिकित्सकों ने कार सवार सभी 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं बस सवार 19 घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद प्रयागराज पुलिस आयुक्त तरुण गाबा और डीएम रवींद्र कुमार मांदड़ भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने बताया कि हादसे में बोलेरो सवार 10 लोगों की मौत हुई है. बस सवार कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. नजदीकी अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वह आ रहे हैं.

कार में फंसे लोगों को मुश्किल से निकाला गया बाहर. (Photo Credit; ETV Bharat)

मेजा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश उपाध्याय ने बताया कि भीषण एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय अस्पताल भिजवाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. घायलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

CMO एके तिवारी ने बताया कि घायलों का सीएचसी रामनगर में उपचार कराया गया. इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर घटना पर अफसोस जताया है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा है कि 'प्रयागराज में मिर्जापुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. मृतकों के परिवारजनों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं'.

उन्नाव में कंटेनर से भिड़ी वॉल्वो बस. (Photo Credit; ETV Bharat)

उन्नाव में ट्रक-कंटेनर की भिड़ंत, ट्रक चालक की मौत :उन्नाव के औरास इलाके में शनिवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कंटेनर में भिड़ंत हो गई. एक वॉल्वो बस भी कंटेनर से टकरा गई. मैनपुरी के कुरावली इलाके के गांव कमलकोट निवासी चालक प्रदीप यादव (30) ट्रक को खड़ा कर टायर चेक कर रहे थे. इस दौरान तेजी से आए हरियाणा नंबर के एक कंटेनर ने ट्रक को टक्कर मारते हुए चालक को भी कुचल दिया. इससे मौके पर ही प्रदीप की मौत हो गई. कंटेनर में सवार 5 लोग भी घायल हो गए. इस बीच पीछे से आ रही एक वॉल्वो बस भी कंटेनर से टकरा गई. इससे बस सवार यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. 3 को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि हादसा सुबह हुआ. क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस-वे से हटवा दिया गया है.

अमेठी में बस-ट्रेलर की टक्कर (Photo Credit; ETV Bharat)

अमेठी में बस-ट्रेलर की टक्कर, एक वाहन में लगी आग, 8 घायल :अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस-ट्रेलर से टकरा गई. इसके बाद बस में आग लग गई. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. हादसे में बस में सवार लगभग आठ यात्री और चालक घायल हो गए. इनमें नागराज सुत सूर्या, धर्मेंद्र सुत, ओमप्रकाश, सत्यपाल सुत, बाघ सिंह, प्रज्वल सुत, नागराज प्रीतम सुत, गजेंद्र, शशि कुमार और सुरेश शामिल हैं. पुलिस ने घायलों को सीएचसी शुकुल बाजार में भर्ती कराया. हादसा शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 59.4 पर हुआ. वॉल्वो बस ग्वालियर से गोरखपुर जा रही थी.

यह भी पढ़ें :मातम में बदली शादी की खुशियां; बहन को गिफ्ट देने के लिए बाइक लेकर आ रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details