उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

13 दिन में 8.85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की चारधाम यात्रा, केदारनाथ में 4 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024 - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड चारधाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की हर दिन रिकॉर्ड संख्या दर्ज की जा रही है. 22 मई को 79 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 8 लाख 85 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
चारधाम यात्रा 2024 का आंकड़ा (PHOTO- ETV Bharat GRAPHICS)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 22, 2024, 10:39 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने सबाब पर है. भारी गर्मी के बावजूद देश-विदेश के कोने-कोने से भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे रहे हैं. हर दिन करीब 60 हजार से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. सबसे ज्यादा केदारनाथ और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक साढ़े 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 22 मई बुधवार को बाबा केदार के दर पर 33,715 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 21,999 पुरुष, 11,190 महिलाएं और 526 बच्चे है. 10 मई से अभी तक 3,91,590 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 22 मई बुधवार को 20,180 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 11,884 महिला 7535 और बच्चे 716 हैं. अभी तक कुल 1,78,521 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 22 मई बुधवार को 13,252 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 7081 पुरुष और 5993 महिलाएं और 178 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 1,51,490 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 22 मई बुधवार को 12,305 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5942 पुरुष, 6174 महिलाएं और 189 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 1,64,132 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 22 मई बुधवार को 79,452 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 8,85,733 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड चारधाम यात्रा में 13 दिनों के अंदर 42 श्रद्धालुओं की गई जान, सरकार ने तीर्थ यात्रियों से की अपील

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग की बिगड़ी तबियत, ऊखीमठ से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details