अयोध्या : फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा की हार लगातार सुर्खियों में है. इसे लेकर अयोध्यावासियों की खूब आलोचना भी हुई. अब रामनगरी के संतों ने यहां से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की शिकस्त के बावजूद उन्हें सरकार में समायोजित करने की मांग उठाई है. उन्होंने इसे लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र भेजने की बात कही.
बुधवार को स्वर्गद्वार क्षेत्र स्थित जानकी कुंज में संतों की बैठक हुई. इसमें प्रशासनिक बंदिशों से त्रस्त आम जनता को राहत दिलाने, मठ-मंदिरों में व्यवस्थाएं बनाने में आ रही दिक्कतों के समाधान को लेकर चर्चा हुई. सभी की सहमति से तीन प्रमुख बिंदुओं पर मंथन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया.
संतों का कहना है कि कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी और पदाधिकारियों में अति आत्मविश्वास के कारण इस सीट पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. संतों का कहना है कि अयोध्या में चारों ओर तेजी से विकास हुआ है. भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह भले ही चुनाव हार गए हैं, लेकिन उन्हें सरकार में किसी ऐसे पद पर समायोजित किया जाए जिससे अयोध्या के लोगों के विचारों का सम्मान हो सके.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जानकी कुंज के महंत वीरेंद्र दास ने कहा कि अयोध्या हिंदुओं की आस्था का प्रमुख तीर्थ स्थल है. केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में अयोध्या की महिमा एवं मर्यादा के अनुरूप इसे सजाने-संवारने का काम किया है. इसी बीच लोकसभा चुनाव के परिणाम ने सभी को चौंका दिया. सोशल मीडिया पर पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आने लगीं. यह दुखद है.