डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी को कहा परिवारवादी पार्टी प्रयागराज:उत्तर प्रदेश में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को संगम नगरी प्रयागराज में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश और प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी. इसी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के दो लोकसभा सीटों कन्नौज और आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच घेरा है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधत हुए उन्होंने कहा है कि अगर अखिलेश यादव यूपी की सभी 80 सीटों से भी चुनाव लड़ें, तब भी वह चुनाव नहीं जीत पाएंगे. इसी के साथ डिप्टी सीएम ने स्वयं के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा है कि यह पार्टी नेतृत्व करेगा कि कौन चुनाव लड़ेगा. भाजपा में केशव मौर्या या कोई भी दूसरा व्यक्ति यह तय नहीं कर पाता है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. जिसको भी चुनाव लड़ना होगा, उसकी घोषणा चुनाव समिति करेगी. इसके साथ ही उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने जैसी किसी जानकारी से इंकार किया है.
प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष के INDIA गठबंधन पर साधा निशाना:2024 के पहले इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों का बंटवारा न हो पाने और पश्चिम बंगाल में टीएमसी और पंजाब में आम आदमी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर डिप्टी सीएम ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार परिवारवाद और स्वार्थी लोगों का गठबंधन है. इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की ओर से जो बयान आ रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि इस देश की जनता ने यह मन बना लिया है कि तीसरी बार एनडीए की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.
प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि अगर इंडी गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेंगे तब भी कमल ही खिलेगा और अलग-अलग लड़ेंगे तब भी कमल खिलेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे 22 जनवरी 2024 के इस समारोह में शामिल होने का मौका मिला. इसके साथ ही उन्होंने कहाकि जब 30 अक्टूबर 1990 और 6 दिसंबर 1992 को जब विवादित ढांचा ढहाया गया, तब भी उन्हें वहां रहने का मौका मिला था.
संगम नगरी प्रयागराज में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सपा अध्यक्ष पर डिप्टी सीएम ने किया कटाक्ष:समाजवादी पार्टी द्वारा सपा संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव, डॉ. राम मनोहर लोहिया, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और जयप्रकाश नारायण जैसे नेताओं को भी उनके योगदान के लिए भारत रत्न दिए जाने की मांग पर डिप्टी सीएम ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी अब परिवारवादी पार्टी बन गयी है. परिवारवादी पार्टी के सुझाव की जरूरत न ही भारतीय जनता पार्टी को है और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है.
उन्होंने कहा है कि जहां जिसे जो सम्मान देना होता है. वह पीएम मोदी देने का काम करते हैं. आगे भी जो महान व्यक्ति हुए हैं या महापुरुष हैं उन्हें सम्मान देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी. किसी ने नहीं सोचा था कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का सम्मान मिलेगा, लेकिन पीएम मोदी ने यह भी कर दिखाया है.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम भक्तों को बड़ी राहत: अब आरती के समय भी होंगे रामलला के दर्शन, समय अवधि बढ़ी