दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली कोचिंग हादसा: प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच हाथापाई, RAU'S IAS ने कहा- घटना से हमें गहरा सदमा लगा है... - Rajendra Nagar Coaching Incident - RAJENDRA NAGAR COACHING INCIDENT

दिल्ली के कोचिंग सेंटर में जलभराव, तीन की मौत
दिल्ली के कोचिंग सेंटर में जलभराव, तीन की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 28, 2024, 7:27 AM IST

Updated : Jul 28, 2024, 10:50 PM IST

दिल्ली के RAU'S IAS COACHING CENTER में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया है. बारिश का पानी बेसमेंट में घुस गया है. बेसमेंट में लाइब्रेरी बनी है, जिसमें यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र फंस गए. तीन की मौत हो गई है. रेस्क्यू शुरू कर दिया गया. मेयर ने मौका मुआयना किया. उधर, जलमंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. उधर, छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इधर, दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मालिक अभिषेक गुप्ता और को-आर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

LIVE FEED

10:47 PM, 28 Jul 2024 (IST)

Rau's आईएएस स्टडी सर्कल ने जताया दुख, जांच में पूरी सहयोग का वादा

हादसे के एक दिन बार आरोपी कोचिंग संस्थान Rau's आईएएस स्टडी सर्कल ने एक बयान जारी किया है. घटना पर दुख जताते हुए संस्थान ने कहा है कि हमें इन होनहार युवाओं के निधन से सदमा लगा है, जो समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ हमारे देश की सेवा करने की तैयारी कर रहे थे. इस त्रासदी ने हम सभी को प्रभावित किया है और हम मानते हैं कि इसका उनके परिवारों, दोस्तों और व्यापक समुदाय पर गहरा प्रभाव पड़ा है.

बयान में कहा गया है, ''राऊ आईएएस स्टडी सर्कल इस दुखद घटना की जांच में पूरा सहयोग करेगा. हम संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों को सभी जरूरी जानकारी देंगे. ताकि जांच आगे बढ़े. हम सच्चाई को उजागर करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए किसी भी तरह से सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

घटना के एक दिन बाद कोचिंग संस्थान ने जारी किया बयान. (ETV BHARAT)

10:17 PM, 28 Jul 2024 (IST)

पिछले माह की मीटिंग का वीडियो जारी कर सौरभ भारद्वाज ने LG पर साधा निशाना

कोचिंग हादसे के बाद राज निवास और दिल्ली सरकार के बीच ड्रेनेज सिस्टम और नालों की साफ सफाई को लेकर एक दूसरे पर नाकामियों का ठीकरा फोड़ा जा रहा है. एलजी के बयान के बाद अब दिल्ली सरकार के शहरी विकास और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी एलजी के बयान पर पलटवार किया है. 28 जून को हुई हाई लेवल मीटिंग का वीडियो जारी कर सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "सभी कह रहे हैं क‍ि दिल्ली में ड्रेन और सीवर से गाद निकालने का काम ठीक से नहीं किया गया. इसके चलते पूरी दिल्ली में जलभराव हुआ. उसी जलभराव के चलते दिल्ली में करंट लगने से कई जानें गईं. कोचिंग इंस्टिट्यूट की लापरवाही तो है मगर दिल्ली के लोगों के खि‍लाफ एक बड़ा षड्यंत्र किया गया है. चुनी हुई सरकार ना तो इन अफसरों का ट्रांसफर कर सकती है, ना कार्यवाही कर सकती है. कार्यवाही सिर्फ एलजी साहब कर सकते हैं. इस सवाल से मंत्री भी सहमत थे. हालांकि, यह संबंध‍ित मामला मेरे विभाग का नहीं है."

6:26 PM, 28 Jul 2024 (IST)

कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया गया

रविवार को प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया. वे इलाके के एक कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा के तीन उम्मीदवारों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई और उनके परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. "हमें न्याय चाहिए" के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के बगल में सड़क को जाम कर दिया, जिससे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम हो गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

छात्रों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई, जिसके बाद कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और बस में ले जाया गया. इसके बाद कई प्रदर्शनकारी इलाके से तितर-बितर हो गए और पुलिस ने वहां यातायात की आवाजाही फिर से शुरू कर दी. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने बॉडी कैमरा और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया.

6:11 PM, 28 Jul 2024 (IST)

मेयर के घर के बाद अभाविप का प्रदर्शन

एबीवीपी के सदस्यों ने दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. छात्र बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरएमएल अस्पताल भेजा गया है. वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया.

5:23 PM, 28 Jul 2024 (IST)

ABVP ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने राजेंद्र नगर इलाके में हुए हादसे के बाद पश्चिम पटेल नगर में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, राजेंद्र नगर में स्टूडेंट्स अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं.

4:25 PM, 28 Jul 2024 (IST)

दिल्ली सरकार पर दर्ज हो FIR, मंत्री आतिशी इस्तीफा देः भाजपा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कोचिंग सेंटर का मामला हो या गत सप्ताह साउथ पटेल नगर का हादसा, इन दोनों में दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली फायर सेवा, दिल्ली जल बोर्ड, पावर डिस्कॉम एवं कोचिंग सेंटर मालिक पर केस दर्ज कर जांच व कार्रवाई हो. निष्पक्ष जांच के लिए आवश्यक है कि सम्बंधित मंत्री आतिशी इस्तीफा दें और इन सभी विभागों के सम्बंधित स्थानीय अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए.

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में इन चार छात्रों की सरकारी लापरवाही से निर्मम मौत एक ही संदेश दे रही है कि दिल्ली सरकार की निगाह में यह छात्र नहीं, कोई भेड़ बकरी हैं. जो पढ़ने नहीं मरने के लिए दिल्ली आते हैं. सरकार संवेदनशील बने और मृत छात्रों श्रेया यादव, तान्या सोनी एवं नवीन डालविन (केरल) का तुरंत पोस्टमार्टम हो और एक एक करोड़ रुपए का मुआवजा दें.

3:52 PM, 28 Jul 2024 (IST)

करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर स्टूडेंट्स का हंगामा

राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. डीसीपी सेंट्रल हर्षवर्धन ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की. डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने कहा, "कल शाम से जब से यह घटना हुई है, हम बचाव कार्य में लगे हुए हैं...छात्रों की भावनाओं को हम अच्छे से समझते हैं...हमने उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति दी और उन्हें आश्वासन भी दिया कि मैं उनकी मांगों को संबंधित एजेंसियों के समक्ष उठाऊंगा..."

3:46 PM, 28 Jul 2024 (IST)

भाजपा ने साधा निशाना

राजेंद्र नगर की घटना पर भाजपा ने दिल्ली सरकार की कड़ी आलोचना की है. भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "कल रात राजिंदर नगर में जो कुछ हुआ, वह कोई हादसा नहीं है. यह सीधे तौर पर आपराधिक लापरवाही का मामला है..." वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि फिर से एक असहनीय दर्द मिला दिल्ली को.. नाला जाम होने से बारिश का पानी सड़क पर भरा, फिर बेसमेंट में भर जाने से तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई.. क्षेत्र के लोग लगातार नाला साफ करने की गुहार लगा रहे थे. आम आदमी पार्टी वाले रक्षक की जगह भक्षक बन गए हैं.

11:33 AM, 28 Jul 2024 (IST)

कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर अरेस्टः दिल्ली पुलिस

दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे में बड़ी कार्रवाई हुई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और को-आर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

9:36 AM, 28 Jul 2024 (IST)

मौके पर पहुंचीं स्वाति मालीवाल, विरोध का करना पड़ा सामना

आप सांसद स्वाति मालीवाल राजेंद्र नगर में छात्रों के विरोध प्रदर्शन स्थल पर पहुंचीं. छात्रों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा, 'हम आपको राजनीति नहीं करने देंगे.' कल एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई.

8:20 AM, 28 Jul 2024 (IST)

आक्रोशित छात्र बोले- एसी कमरे से बाहर निकलें जिम्मेदार...और लापरवाही की जिम्मेदारी लें

मंत्री आतिशी के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश पर प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा, "ज़िम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है. हम चाहते हैं कि सरकार से कोई यहाँ आए और उन सभी छात्रों की ज़िम्मेदारी ले जो अपनी जान गंवा चुके हैं. वे अपने एसी कमरों से ट्वीट करके या चिट्ठी लिखकर किसी का भविष्य कैसे सुधार रहे हैं?..."

8:19 AM, 28 Jul 2024 (IST)

गुस्साए छात्र बोले- यह आपदा नहीं, लापरवाही है...

गुस्साए छात्रों ने कहा, "एमसीडी का कहना है कि यह एक आपदा है, लेकिन मैं कहूंगा कि यह पूरी लापरवाही है. आधे घंटे की बारिश में घुटनों तक पानी भर जाता है. आपदा एक ऐसी चीज है जो कभी-कभी होती है, मेरे मकान मालिक ने कहा कि वह पार्षद से पूछ रहे थे पिछले 10-12 दिनों से नाले की सफाई होनी चाहिए... पहली मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई हो. तत्काल मांग है कि घायलों और मौतों की वास्तविक संख्या बताई जाए... आपदा प्रबंधन के लोगों ने बताया मुझे लगता है कि 8-10 लोगों की मौत हो गई है...''

8:18 AM, 28 Jul 2024 (IST)

यूपीएससी के छात्रों ने कहा- सुरक्षा के कोई उपाय नहीं

राजेंद्र नगर हादसे के बाद छात्रों में काफी गुस्सा है. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि सुरक्षा के प्रॉपर इंतजाम नहीं हैं. जान जोखिम में डालकर पढ़ाई हो रही है.

8:17 AM, 28 Jul 2024 (IST)

जलमंत्री आतिशी ने दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने और छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. AAP के विधायक दुर्गेश पाठक ने आशंका जताई कि आसपास नाला या सीवर फटने से पानी भरा होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जवाब दे कि 15 साल से उनका पार्षद था, क्या किया? वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, केजरीवाल, आतिशी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. दिल्ली नगर निगम के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. नाले की सफाई क्यों नहीं हुई?

8:16 AM, 28 Jul 2024 (IST)

पुलिस ने कहा- तीन छात्रों के शव बरामद, केस दर्ज

राजेंद्र नगर हादसे पर पुलिस का बयान है. पुलिस का कहना है कि डूबने से तीन छात्रों की मौत हुई है. इनके शव को बरामद कर लिया गया है. केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है. जांच शुरू कर दी गई है.

8:15 AM, 28 Jul 2024 (IST)

तीन छात्रों की मौत से गुस्साए छात्रों का एमसीडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कोचिंग इंस्टीट्यूट में हुए हादसे के बाद छात्रों में आक्रोश है. उन्होंने एमसीडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.

8:15 AM, 28 Jul 2024 (IST)

RAU's IAS STUDY CENTER के बेसमेंट में जलभराव से हादसा

दिल्ली में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी भर गया. इसमें 30 से 35 स्टूडेंट थे. इनमें से तीन की मौत हो गई. पानी 12 फीट से ज्यादा तक भर गया था. एक ही गेट होने की वजह से छात्र निकल नहीं पाए और फंस गए.

8:15 AM, 28 Jul 2024 (IST)

ओल्ड राजेंद्र नगर में हादसा, छात्र बोले- 80 परसेंट से ज्यादा लाइब्रेरी बेसमेंट में

ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों ने इस हादसे के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी होने की वजह से हादसा है. ज्यादा कोचिंग सेंटर्स में बेसमेंट ही लाइब्रेरी बनी हुई है.

7:25 AM, 28 Jul 2024 (IST)

शुरुआत में बेसमेंट से पानी नहीं निकल रहा थाः फायर ऑफिसर

फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि हमें शाम 7 बजे कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली. इस पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां भेजी गईं. सड़क पर पानी भरे होने से शुरुआत में बेसमेंट से पानी नहीं निकल रहा था. कुछ देर बाद पानी निकलना शुरू हुआ तो छात्रों के शव मिलना शुरू हुए.

Last Updated : Jul 28, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details