अमूल दूध के बढ़े दाम पर जनता का रिएक्शन (SOURCE: ETV BHARAT) नई दिल्ली: 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने हैं और नतीजों से एक दिन पहले अमूल दूध के दाम में बढ़ोतरी हुई है जिससे लोग हैरान हैं. आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है. अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. आम आदमी के रोजाना इस्तेमाल में आने वाले अमूल दूध के दाम एक लीटर पर दो रुपये बढ़ गए हैं जबकि आधा लीटर के लिए एक रुपया ज्यादा चुकाना पड़ रहा है.
जबकि गाय के दूध पर 1 प्रति लीटर बढ़ाया गया है. दूध के दामों में बढ़ोतरी पर कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. तस्वीर दिल्ली के पुष्प विहार स्थित अमूल बूथ की है जहां पर सुबह ग्राहक जब दूध लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें दुकान पर पता चला कि आज अमूल दूध के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. जिसके बाद ग्राहकों के चेहरे पर मायूसी भी देखी गई.
दूध कंपनी मदर डेयरी ने भी दाम बढ़ाए (SOURCE: ETV BHARAT) इस दौरान ग्राहकों का कहना है कि जब वो दूध खरीदने के लिए यहां पहुंचे तो उन्हें पता चला की दर पर प्रति लीटर के दाम बढ़ गए हैं, हालांकि अभी मदर डेयरी ने दूध की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं. ग्राहकों का कहना है 'आजकल लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इसके अलावा अन्य सामानों पर भी महंगाई की मार है, चुनाव के बीच तो दूध के दाम नहीं बढ़ें, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हो गए दूध के दाम बढ़ा दिये गए.
मदर डेयरी के बढ़े हुए दाम (SOURCE: ETV BHARAT) वही पुष्प विहार स्थित अमूल बूथ से दूध खरीदने आए लोगों ने बताया कि चुनाव के बाद लगा तो था कि महंगाई बढ़ेगी लेकिन यह नहीं पता था कि अचानक दूध मंहगा हो जाएगा. लोगों का कहना है कि दूध के दाम बढ़ने से हमारे घर का बजट बिगड़ गया है. एक महीने के 60 रुपए अब एक्स्ट्रा हमको देने पड़ेंगे. इसके अलावा अन्य चीज भी हैं उन पर भी महंगाई की मार है लेकिन सरकार ने इस बार महंगाई जैसे मुद्दों पर तो बात की ही नहीं है.
MOTHER DAIRY ने भी बढ़ाए दाम
वहीं दूसरी तरफ दूध कंपनी मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में इजाफे का ऐलान कर दिया है. 3 जून से प्रति लीटर दूध पर दो रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. बता दें ये बढ़े दाम दूध की सभी वैराइटों पर लागू होगा. टोकन मिल्क, टोंड मिल्क, गाय के दूध, फुल क्रीम मिल्क, भैंस का दूध और डबल टोंड मिल्क सभी पर दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले मदर डेयरी ने फरवरी 2023 में दूध के दाम में बढ़ोतरी की थी जिसके बाद बढ़ी हुई कीमतें कुछ तरह रहेंगी.
ये भी पढ़ें-आज से देशभर में महंगा हुआ अमूल दूध, इतने रुपये की हुई बढ़ोत्तरी, जानें क्या है नए दाम
ये भी पढ़ें-दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, IMD ने बताया होने वाली है झमाझम बारिश, जानिए कब ?