नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार चर्चा उनके ऊपर हमले के आरोप को लेकर हो रही है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि गुरुवार को विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान उन पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. वहीं, भाजपा का कहना है कि केजरीवाल ने 5 साल दिल्ली में कोई काम नहीं किया. अब जब चुनाव नजदीक देखकर केजरीवाल जनता के बीच जा रहे हैं तो जनता उनसे सवाल पूछ रही है और वह उन सवालों से बच रहे हैं. साथ ही अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
भाजपा युवा मोर्चा ने केजरीवाल के पदयात्रा को दिखाए काले झंडे :भाजपा युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश के मीडिया संयोजक शुभम मलिक का कहना है कि अरविंद केजरीवाल का विकासपुरी विधानसभा में रोड शो था वहां की जनता पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक महेंद्र यादव के ख़िलाफ़ गंदा पानी, सीवर लाइन और टूटी हुई रोड के लिए विरोध कर रही थी. तभी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अरुण दराल और प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित सहरावत ने उनका साथ देते हुए काले झंडे दिखाए. उस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई. इस झड़प में उनके कपड़े फट गए और उन्हें कई जगह चोट भी आई हैं.
मुख्यमंत्री आतिशी झूठ बोल रही है : मलिक ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज भी झूठ बोल रही है की पहले उनके पास आए माला डालने के लिए और फिर विरोध किया ऐसा कुछ नहीं हुआ है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है.आम आदमी पार्टी हमेशा से झूठ बोलती आई है और आज भी झूठ बोल रही है. इन आरोप प्रत्यारोप के बीच अगर बात करें तो अरविंद केजरीवाल पर हमला होने की बात कोई नई नहीं है.