दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के बेबी केयर सेंटर का मालिक गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से 7 नवजात की हुई थी मौत - Delhi Baby Care Hospital Fire - DELHI BABY CARE HOSPITAL FIRE

दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक डॉक्टर नवीन खिची और हादसे के समय ड्यूटी पर रहे डॉक्टर आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. नवीन के दिल्ली में कई बेबी सेंटर चलते हैं. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

बेबी केयर सेंटर का मालिक गिरफ्तार
बेबी केयर सेंटर का मालिक गिरफ्तार (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 26, 2024, 7:40 PM IST

Updated : May 26, 2024, 9:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिला के विवेक विहार स्थित बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में आग में झुलसकर सात मासूमों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के संचालक डॉक्टर नवीन और घटना के वक्त ड्यूटी पर रहे डॉक्टर आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों डॉक्टर से पूछताछ कर रही है. साथ ही फोरेंसिक टीम भी मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि हादसे के बाद दिल्ली पुलिस नवीन की तलाश कर रही थी.

हादसे के बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जिन सात बच्चों की हादसे में जान गई है, उनकी मौत का जिम्मेदार कौन है. क्या स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पहले बेबी केयर सेंटर की जांच की थी. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कई बार इसकी स्थानीय प्रशासन से शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें :विवेक व‍िहार अग्‍न‍िकांड से सहमी द‍िल्‍ली! प‍िछले चार सालों में इन अस्‍पतालों में भी लगी थी आग

बता दें कि डॉक्टर नवीन के बेबी केयर सेंटर का लापरवाही का इतिहास रहा है. साल 2021 में नवीन खिची एंड केयर- न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल, विवेक विहार फेज वन के खिलाफ कई धराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. इस एफआईआर में नवीन खिची के खिलाफ नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने और केस हिस्ट्री में हेराफेरी करने का आरोप था. यह एफआईआर हाथरस के एक दंपति ने दर्ज कराई थी, जिन्होंने अपने नवजात बच्चे को इस अस्पताल में भर्ती कराया था.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की जलकर मौत; हॉस्पिटल मालिक फरार, FIR दर्ज

Last Updated : May 26, 2024, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details