नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या की वजह से ब्लू लाइन मेट्रो के मोती नगर और कीर्ति नगर सेक्शन में मेट्रो रुक-रुक कर चल रही है. जिसकी वजह से सुबह के समय मेट्रो के परिचालन में समस्या आ सकती है. ऐसे में यात्रियों को पहले ही एडवाइजरी जारी की गई है. दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया है कि ब्लू लाइन पर केबल चोरी हुई है. यह समस्या मेट्रो परिचालन के बंद होने पर ही ठीक हो पाएगी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लू लाइन मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केवल चोरी की समस्या की वजह से रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक हो सकेगी. क्योंकि दिन के दौरान प्रभावित ट्रैक पर ट्रेन प्रतिबंधित गति से चलेंगे, इसलिए सेवा में कुछ देरी होगी.
यात्रियों को दी गई सलाह
यात्रियों से अनुरोध है कि वह अधिक समय लेकर यात्रा के लिए निकले. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से ब्लू लाइन को लेकर अपडेट जारी किया गया है DMRC ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी केबल चोरी की घटना के बारे में जिक्र किया है और यात्रियों को सलाह दी है वह अतिरिक्त समय लेकर अपनी यात्रा करें.