नई दिल्ली:दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को सात जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. इसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने तैयारी पूरी कर ली है. सुबह आठ बजे ईवीएम खुलेगी. इसके करीब आधे घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे से दिल्ली में चुनाव नतीजों का रुझान मिलना शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि 15 से 18 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी. इसके साथ ही भाजपा व आइएनडीआइए के प्रत्याशियों सहित दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए चुनावी मैदान उतरे 162 उम्मीदवारों के भाग्य का पिटारा खुलना शुरू हो जाएगा.
शाम 4 बजे तक हो सकती है परिणाम की घोषणा
सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैसे तो दोपहर तक 7 सीटों पर चुनाव के नतीजों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. लेकिन ईवीएम से वोटों की गिनती और अंत में वीवीपैट से वोटों के मिलान की प्रक्रिया के मद्देनजर शाम चार बजे तक फाइनल परिणाम की घोषणा हो सकती है.