नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में हुई चुनाव प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग उपलब्ध कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया. जस्टिस पुरुषेंद्र कौरव की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि महज इस आधार पर सुनवाई नहीं कर सकते कि निर्वाचन आयोग का मुख्यालय दिल्ली में है. हाईकोर्ट ने कहा कि अलीगढ़ और फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव क्षेत्र इस हाईकोर्ट के क्षेत्राधिकार से बाहर हैं और इस याचिका से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्य दिल्ली हाईकोर्ट के क्षेत्राधिकार में नहीं आते हैं.
दरअसल, हाईकोर्ट उन दो याचिकाकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिनमें से एक अलीगढ़ से और दूसरे फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ चुके थे. अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह और फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिंह ने चुनाव लड़ा था. सुनवाई के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से पेश वकील सिद्धांत कुमार ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि चुनाव उत्तर प्रदेश में हुए, वीडियो रिकार्डिंग उत्तर प्रदेश में किए गए और निर्वाची पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के हैं. ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट को इस याचिका पर सुनवाई करने का क्षेत्राधिकार नहीं है.