नई दिल्ली:दिल्ली में यमुना नदी के तट पर छठ पूजा नहीं की जा सकेगी. दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने नदी के तट पर छठ पूजा करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट में दायर याचिका में यमुना के तट पर छठ पूजा की इजाजत की मांग की गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार ने यमुना तट पर छठ पूजा पर रोक लगाई हुई है.
इसी के खिलाफ 'पूर्वांचल नव निर्माण संस्थान' नाम के संगठन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने कहा कि छठ पूजा चल रही है. हम ऐन वक्त पर कोई आदेश नहीं दे सकते हैं क्योंकि रातों रात यमुना नदी साफ नहीं हो सकती है. कोर्ट ने कहा कि यमुना नदी का पानी इतना गंदा है कि अगर लोग उसमें जाकर पूजा करेंगे तो वे खुद बीमार पड़ जाएंगे, इसलिए हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते.
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कहा कि छठ पूजा स्वच्छता का उत्सव है. इस बार हमें सिर्फ घाटों की सफाई की इजाजत दीजिए ताकि अगले साल हम वहां छठ पूजा कर सकें. तब हाईकोर्ट ने कहा कि आप यमुना तट की सफाई के लिए अलग से अर्जी दाखिल कीजिए. हम आपको सुनेंगे. लेकिन, इस याचिका पर हम ऐसा कोई आदेश नहीं दे सकते हैं.