नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने नीट की काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने पेपर लीक और प्रश्न पत्र में गड़बड़ियों की जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी. सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि नीट का मामला सुप्रीम कोर्ट के साथ कई हाईकोर्ट में भी लंबित हैं. हम सुप्रीम कोर्ट मे सभी मामलों को एक साथ सुनवाई के लिए ट्रांसफर याचिका दाखिल करेंगे.
मेहता ने कहा कि इस मामले मे तीन मुख्य मुद्दे हैं. पहला ग्रेस मार्क, दूसरा एक सवाल का गलत होना और तीसरा पेपर लीक का. तब याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि कोर्ट को काउंसलिंग पर रोक लगाना चाहिए. याचिकाकर्ता ने कहा कि इस मुद्दे को कल सुप्रीम कोर्ट में उठाया जा चुका है. सुनवाई के दौरान मेहता ने ऐसा कोई आश्वासन देने से इनकार किया कि इस समय काउंसलिंग शुरू नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले पर इस तरह का आदेश देने से मना कर दिया था. हाईकोर्ट ने अपना आदेश लिखवाते हुए कहा कि एनटीए जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर पिटीशन दाखिल कर विभिन्न याचिकाओ को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग करेगा.
ये भी पढ़ें:नीट यूजी मामला: एनटीए को खत्म करने और CBI जांच की मांग को लेकर तीन छात्र संगठनों का प्रदर्शन