नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बढ़त मिलती दिख रही है. इस बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट इंडिया ब्लॉक में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,'और लड़ो आपस में'.
उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ रामायण का एक GIF भी शेयर किया है, जिसमें वेदव्यास को दिखाया गया है.इसमें वेदव्यास कह रहे हैं, जी भर करे लड़ो. समाप्त कर दो एक दूसरे को. अब तक सामने आए रुझानों में बीजेपी 40 से ज्यादा सीट पर बढ़त बनाए हुए, जबकि आम आदमी पार्टी करीब 25 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था. इस दौरान कुल 60.54 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था.चुनाव के दौरान तीनों दलों ने जमकर प्रचार प्रसार किया था.
पीएम मोदी ने किया प्रचार
बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार का नेतृत्व किया. इस दौरान पार्टी ने यमुना नदी के कथित जहरीली होने और मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन का मुद्दा उठाया. वहीं, AAP ने अपने 11 साल के कार्यकाल के दौरान शिक्षा क्षेत्र में अपनी परफोर्मेंस को जनता के सामने रखा.
दूसरी ओर कांग्रेस भी जमकर प्रचार किया. इस दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले को लेकर मामले में कथित भूमिका के लिए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा.
दो चुनावों में AAP का रहा दबदबा
बता दें कि दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा.इतना ही नहीं पार्टी एक सीट भी अपने नाम नहीं कर सकी. इसी तरह बीजेपी भी दो दशक से अधिक समय दिल्ली की सत्ता से बाहर है, जबकि पिछले दो चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें- क्या चुनाव नतीजों के बाद AAP के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस? संदीप दीक्षित ने दिया जवाब