दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनावी नतीजों के बीच स्वाति मालीवाल का रहस्यमयी ट्वीट: 'द्रौपदी चीरहरण' की तस्वीर से क्या देना चाहती हैं संदेश? - DELHI ELECTIONS 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पिछड़ती नजर आ रही है. स्वाति मालीवाल ने एक फोटो पोस्ट कर करारा हमला किया है.

Swati Maliwal Tweet
स्वाती मालीवाल का ट्विट. (X/@SwatiJaiHind)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2025, 12:24 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 1:32 PM IST

हैदराबादः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. अब तक मिले रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी बहुमत की ओर बढ़ रही है. आम आदमी पार्टी पिछड़ती नजर आ रही है. भाजपा लगभग 19 साल बाद सत्ता की ओर अग्रसर होता दिख रहा है. इस परिणाम से जहां एक ओर भाजपा खेमे में खुशी की लहर दिख रही है, वहीं आम आदमी पार्टी में हताशा दिख रहा है. लेकिन, इस संभावित परिणाम से आम आदमी पार्टी से जुड़ी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी खुश दिख रही हैं.

मालीवाल ने किया पोस्ट डालाः शनिवार को वोटों की गिनती के दौरान जब इस बात के संकेत मिलने लगे कि आम आदमी पार्टी पिछड़ रही है तभी करीब 11 बजकर 40 मिनट पर स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने हैंडल से एक फोटो ट्विट किया. इस फोटो में कोई कैप्शन नहीं लिखा है. फोटो में दिख रहा है कि एक महिला का चीर हरण किया जा रहा है. फोटो देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कौरवों की सभा से प्रभावित चित्र है. द्रौपदी के चीरहरण की तस्वीर लग रही है.

क्यों की यह पोस्टः ऐसे में यह सवाल उठने लगे कि आखिर स्वाति मालीवाल ने यह तस्वीर क्यों पोस्ट की. इस बाबत स्वाति मालीवाल ने कुछ लिखा तो नहीं है, लेकिन कयास यह लगाये जा रही हैं कि यह उस घटना से जुड़ा है जहां स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास पर कथित रूप से उसके साथ मारपीट की गयी थी. उसके कपड़े भी फाड़े गये थे. स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाये थे.

इलेक्शन रिजल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करेंhttps://www.etvbharat.com/hi/delhi/!delhi-assembly-election-results-2025-live

इसे भी पढ़ेंःकेजरीवाल संग आए स्वाती मालीवाल से मारपीट करने वाले विभव कुमार, संजय सिंह बोले- पार्टी अपना पक्ष बता चुकी - Delhi CM Arvind Kejriwal

Last Updated : Feb 8, 2025, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details