नई दिल्ली: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. ऐसे में सभी की निगाहें दिल्ली के मुस्लिम बहुल सीटों पर लगी हुई है. दिल्ली में 13 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं. इस बार चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर जमकर मतदान हुआ था.
इस बीच पांच मुस्लिम बाहुल्य सीट पर नतीजें आ गए हैं. इनमें मुस्तफाबाद, बल्लीमारान, सीलमपुर, मटिया महल, चांदनी चौक और ओखला शामिल हैं. इन सीटों पर बीजेपी को छोड़कर सभी दलों ने मुस्लिम उम्मीदवारों पर दांव खेला है. गौरतलब है कि पहले भी इन सीटों पर मुस्लिम विधायक ही जीतते रहे हैं.
सीलमपुर से AAP ने बढ़त बनाई
चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के जुबैर अहमद 42 हजार से ज्यादा वोट से बढ़त जीत हासिल की .यहां कांग्रेस से अब्दुल रहमान और बीजेपी से पार्षद अनिल गौड़ मैदान में थे.
ओखला से भी AAP आगे
ओखला विधानसभा सीट पर AIMIM से शिफा उर रहमान, आम आदमी पार्टी से अमानतुल्लाह खान, कांग्रेस से अरीबा खान और बीजेपी से मनीष चौधरी ने अपनी किस्मत अपनाई . चुनाव आयोग के वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार यहां से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने AIMIM के शिफा उर रहमान को हराया.