दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'मैं सीजेआई हूं...कैब के लिए 500 रुपए भेज सकते हैं', सुप्रीम कोर्ट ने की फ्रॉड की शिकायत, जांच शुरू - Cyber Fraud in Name of CJI - CYBER FRAUD IN NAME OF CJI

दिल्ली में CJI के नाम पर साइबर फ्रॉड की कोशिश की गई है. आरोपी ने उनके नाम पर 500 रुपये मांगे. सुप्रीमकोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है.

सीजेआई के नाम से मांगे पैसे
सीजेआई के नाम से मांगे पैसे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 7:47 AM IST

Updated : Aug 28, 2024, 4:16 PM IST

नई दिल्लीः साइबर फ्रॉड के कई मामले आपने सुने होंगे, लेकिन दिल्ली में एक मामला ऐसा आया है, जो हैरान कर देगा. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ का नाम इस्तेमाल करके फ्रॉड करने की कोशिश की गई. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है. सख्त एक्शन लेने की तैयारी है.

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक शख्स ने मैसेज किया, "हैलो, मैं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) हूं. कॉलेजियम के साथ हमारी एक इंपॉर्टेंट मीटिंग है. मैं कनॉट प्लेस में फंस गया हूं. क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? सुप्रीम कोर्ट पहुंचते ही मैं पैसे वापस कर दूंगा." मैसेज के आखिर में ये भी बताया गया था कि इसे किस डिवाइस से भेजा गया है. लिखा- "सेंट फ्रॉम आइपैड." मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई है.

30 जून तक 175 साइबर क्राइम के मामले
देश की राजधानी द‍िल्‍ली में साइबर क्राइम से जुड़े अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर क्राइम से बचने के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस लगातार लोगों को इसका श‍िकार होने से बचाने के ल‍िए भी अलग-अलग तरह से प्रयास कर रही हैं. बावजूद इसके मामलों में इजाफा हो रहा है. इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) ने इस साल 30 जून तक 175 मामले साइबर क्राइम के दर्ज क‍िए हैं जबक‍ि यह आंकड़ा प‍िछले साल स‍िर्फ 125 ही र‍िकॉर्ड हुआ था. पढ़ें पूरी खबर

साइबर फ्रॉड में उच्चतम स्तर पर केरल
ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी को लेकर केरल पुलिस ने कहा है कि पिछले साल राज्य में 23,753 लोगों को लगभग 201 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. वहीं, पिछले दो महीने में 6700 लोगों के लगभग 98 करोड़ चुरा लिए गए. साइबर विंग इस राशि का केवल 20 फीसदी वसूलने में ही सफल रही, जबकि 5,107 बैंक खाते, 3,289 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर कर दिए गए, जिनका इस्तेमाल धोखाधड़ी करने के लिए किया गया था. पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंः लोकतंत्र को सही मायने में फलने-फूलने के लिए न्यायपालिका महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है: सीजेआई

Last Updated : Aug 28, 2024, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details