नई दिल्ली:सीएम आतिशी ने आज मंगलवार को मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस वक्त लास्ट माइल कनेक्टिविटी की समस्या को निपटने के लिए सरकार इस पर काम कर रही है और ये मोहल्ला बस सर्विस लोगों की इसी समस्या का निवारण करेगी. यानि अब तक दिल्ली वालों को दूर-दराज के जिन इलाकों में बस की सुविधा नहीं मिल पाती है उन इलाकों में भी बस की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली वाले मेट्रो से लंबी दूरी का सफर तय करते हैं लेकिन जब घर जाने की बात आती है तो उन्हें कोई साधन नहीं मिलता. ऐसे में इन बसों से दिल्ली के दूर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा.
अगले दो हफ्ते में चलेंगी 2000 से ज्यादा मोहल्ला बसें
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, "...दिल्ली की अनूठी मोहल्ला बसें - दो रूटों पर ट्रायल हो चुका है. मैं चार्जिंग और अन्य चीजों के निरीक्षण के लिए यहां आई हूं. ये बसें आने वाले दो हफ्तों में दिल्ली की सड़कों पर होंगी. ये दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलेंगी. राज्य में हमेशा परिवहन संबंधी मुद्दे रहे हैं. लास्ट माइल कनेक्टिविटी से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए दिल्ली में 2000 से अधिक मोहल्ला बसें चलाई जाएंगी".
सीएम आतिशी इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों की चार्जिंग और अन्य तकनीकि खूबियों का निरीक्षण करने पहुंची थी. जहां उन्होंने अधिकारियों से बस रूट्स से संबंधित समस्याओं पर भी गौर किया. जिसके बाद उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इन बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा. ताकि लोग इनमें आरामदायक सफर कर सके. यह पहल शहर भर में मोहल्ला बस सेवा का विस्तार करने की दिल्ली सरकार की व्यापक रणनीति का हिस्सा है.
यहां जानिए मोहल्ला बस के बारे में सब कुछ
लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए नौ मीटर लंबी बसें शुरू की जा रही हैं. दिल्ली की सड़कों पर वर्तमान में चलने वाले मानक 12 मीटर लंबे वाहनों के विपरीत, ये बसें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी. इनमें 23 सीटें होंगी, जिनमें से छह महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.