दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में दिल्ली के CM पर हुई चर्चा, ये नाम रेस में सबसे आगे - DELHI NEW CM

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, आज शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक में नाम पर मुहर लगेगी.

Delhi CM Announcement Discussion at BJP Parliamentary Meeting PM Modi
भाजपा की बैठक (File Photo - ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2025, 4:13 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भाजपा में मंथन जारी है. बुधवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री के संभावित नामों पर चर्चा की गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सीएम के संभावित नामों पर चर्चा की. दावा किया जा रहा है कि 'पंजाबी' और 'बनिया' समुदाय से दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री हो सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा गुप्ता दिल्ली के सीएम की रेस में सबसे आगे हैं और पार्टी के भीतर उनके नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है. रेखा गुप्ता बनिया समुदाय से आती हैं, जिसका दिल्ली में बड़ा वोट शेयर है. दिल्ली में पंजाबी लोग भी बड़ी संख्या में हैं और 2027 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए भाजपा पंजाबी समुदाय के किसी नेता पर दांव लगा सकती है. सीएम पद के लिए पंजाबी समुदाय से आशीष सूद का नाम आगे बताया जा रहा है.

दिल्ली भाजपा के कार्यालय से जानकारी देतीं ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना (ETV Bharat)

केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त
दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, आज देर शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी. शाम 7 बजे दिल्ली भाजपा के विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगी. भाजपा नेतृत्व ने वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जिनकी देखरेख में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी.

कल दोपहर 12:35 बजे शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली के नए सीएम की 'ताजपोशी' के लिए रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. गुरुवार दोपहर 12:35 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना नए मुख्यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे और इस मौके पर वह दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के प्रधानों से मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:29 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे. समारोह में दिल्ली की करीब 250 झुग्गी बस्तियों के प्रधानों को बुलाया गया है.

रामलीला मैदान में भारी सुरक्षा व्यवस्था
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रामलीला मैदान में 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी और 10 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात रहेंगी.

यह भी पढ़ें-एक सीएम, दो डिप्टी सीएम के फार्मूले पर हो सकता है फैसला; रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ पर्यवेक्षक नियुक्त

Last Updated : Feb 19, 2025, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details