नई दिल्ली: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भाजपा में मंथन जारी है. बुधवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री के संभावित नामों पर चर्चा की गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सीएम के संभावित नामों पर चर्चा की. दावा किया जा रहा है कि 'पंजाबी' और 'बनिया' समुदाय से दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा गुप्ता दिल्ली के सीएम की रेस में सबसे आगे हैं और पार्टी के भीतर उनके नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है. रेखा गुप्ता बनिया समुदाय से आती हैं, जिसका दिल्ली में बड़ा वोट शेयर है. दिल्ली में पंजाबी लोग भी बड़ी संख्या में हैं और 2027 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए भाजपा पंजाबी समुदाय के किसी नेता पर दांव लगा सकती है. सीएम पद के लिए पंजाबी समुदाय से आशीष सूद का नाम आगे बताया जा रहा है.
केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त
दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, आज देर शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी. शाम 7 बजे दिल्ली भाजपा के विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगी. भाजपा नेतृत्व ने वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जिनकी देखरेख में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी.