नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है और वे तिहाड़ जेल में है. उनके जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने शुक्रवार सुबह-सुबह सोशल मीडिया एक्स के जरिए शुभकामनाएं दी. करीब 40 मिनट बाद सिसोदिया ने एक्स पर बधाई दी. सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर गडकरी तो 7 बजकर 46 मिनट पर मनीष सिसोदिया ने पोस्ट किया.
वहीं, CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, "दिल्ली के लोग अपने सीएम अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेज रहे हैं. सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. इस राजनीतिक साजिश में मुझे पूरा भरोसा है कि देश का संविधान अभी भी अक्षुण्ण है और सुप्रीम कोर्ट लोकतंत्र की रक्षा करेगा और जल्द ही न्याय देगा."
21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे:अरविंद केजरीवाल को इस वर्ष 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था और गत माह शराब घोटाले से जुड़े मामले में ही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है. तब से केजरीवाल अपनी जमानत के लिए कई बार कोर्ट में याचिका लगा चुके हैं लेकिन अभी तक सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें जमानत नहीं मिली है. पिछले सप्ताह दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के सीबीआई से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दिया है. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 23 अगस्त को है.
जन्मदिन के मौके पर जेल में रहेंगे केजरीवाल:यह पहला अवसर होगा जब वह जन्मदिन के मौके पर जेल में ही रहेंगे. बता दें कि अगस्त महीना अरविंद केजरीवाल के लिए खास रहा है. क्योंकि इसी महीने में भ्रष्टाचार के खिलाफ वर्ष 2012 में समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आंदोलन शुरू किया था और वह आंदोलन इतना सफल रहा कि अरविंद केजरीवाल अपने नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के नाम से राजनीतिक दल का गठन करने में सफल रहे. यह देश की पहली पार्टी बन गई जिसे पार्टी गठन के एक साल बाद ही चुनाव जीतकर सरकार बनाने का अवसर मिला. दिल्ली शराब घोटाले में ही ईडी द्वारा दर्ज मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत तो दे दी है, लेकिन सीबीआई के मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली, जिस वजह से वे जेल में बंद हैं.
हरियाणा के सिवानी में हुआ था जन्म:अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को सुबह 7:30 बजे हरियाणा के सिवानी में हुआ था जो भिवानी जिला के अंतर्गत आता है. उस दिन कृष्ण जन्माष्टमी की इस वजह से जन्माष्टमी को भी अरविंद केजरीवाल के परिजन उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन तारीख के हिसाब से उनका जन्मदिन 16 अगस्त को है. स्कूली शिक्षा के बाद केजरीवाल ने 1985 की शुरुआत में आईआईटी जेईई परीक्षा पास की और 1989 में आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें टाटा स्टील में नौकरी लगी, लेकिन 1993 में ही नौकरी छोड़कर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की.
वर्ष 1995 में केजरीवाल आईआरएस के लिए चयनित हुए. कुछ समय बाद उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी और वर्ष 2000 में इन्होंने परिवर्तन नाम की संस्था की स्थापना की. नौकरी से छुट्टी लेकर वे संस्था चलाने लगे. इसी संस्था के लिए काम करते-करते 2011 में अन्ना हजारे के साथ इन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू किया था. फिर राजनीतिक पार्टी बनाई. उसे आम आदमी पार्टी का नाम दिया. दिल्ली की सत्ता में काबिज होने के बाद पार्टी ने पंजाब में सरकार बनाई और उसके बाद फिर अन्य राज्यों में पर्याप्त संख्या में वोट हासिल करने के नतीजा रहा की आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है.
अरविंद केजरीवाल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-https://www.etvbharat.com/hi/delhi/search/arvind%20kejriwal