नई दिल्ली:दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह हुए धमाके के बाद पूरा प्रशांत विहार इलाका दहल उठा. इस ब्लास्ट ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थिति यह हो गई कि सीआरपीएफ के जिस स्कूल की दीवार के पास यह धमाका हुआ, ठीक उसके सामने बनी कई दुकानों, घरों और वाहनों को भी इस धमाके ने अपनी आगोश में ले लिया.
बम धमाके वाले इलाके में एक ऑफिस संचालक आशु गुप्ता ने बताया कि इस धमाके का असर आस पास की दुकानों, गाड़ियों सहित दूर-दूर तक पड़ा. ऑफिस के संचालक ने बताया कि हमारे ऑफिस के बाथरूम में लगे शीशे भी पूरी तरह टूट गए. वहीं, ऑफिस के वॉशरूम में जाकर देखा तो सब कुछ तहस नहस हो चुका था. वॉशरूम के खिड़की की दीवारें पर लगे कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे. इतना ही नहीं दीवारों पर भी दरारें आई हुई थी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से उनके ऑफिस की दूरी करीब 40-50 मीटर है.
ऑफिस संचालक ने आगे बताया कि धमाका काफी तेज था. यदि साधारण बम या सिलेंडर ब्लास्ट होता तो इतनी दूर तक उसका असर नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि रविवार के दिन सुबह ब्लास्ट हुआ, अगर यह किसी और समय पर होता, तो लोगों की जान भी जा सकती थी. ऑफिस संचालक के मुताबिक, जहां पर ब्लास्ट हुआ है, वहां काफी लोग रहते हैं. यदि विस्फोट एक-दो घंटे की देरी से होता या फिर शाम के वक्त होता तो बहुत लोगों की जान जा सकती थी.
दिल्ली बम ब्लास्ट: मकान की दीवारों पर दिखीं दरारें (ETV BHARAT) वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर उन्होंने तुरंत अपनी घरों और दुकानों से बाहर निकलकर देखा. विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल है. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बम धमाके के बाद मौके पर स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ, एफएसएल और एनएसजी की टीमें मौजूद हैं और जांच कर रही हैं. दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.
एलजी ने लोगों से संयम बरतने की अपील की:दिल्ली के रोहिणी ब्लास्ट की जांच तेज कर दी गई है. जांच पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना की नजर है. उन्होंने लोगों से संयम बरतने और डर फैलाने से बचने की अपील की है. उप राज्यपाल ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा कि ''दिल्ली में आज हुए बम धमाकों की जांच कई एजेंसियों द्वारा की जा रही है. मैं जांच की प्रगति पर लगातार नज़र रख रहा हूँ और भरोसा दिलाता हूँ दोषियों को सज़ा मिलेगी. इस बीच, मैं सभी से संयम बरतने और डर फैलाने से बचने की अपील करता हूँ."
यह है पूरा मामला:बता दें, रोहिणी के प्रशांत विहार सीआरपीएफ स्कूल के बाहर बाउंड्री वॉल किनारे सुबह 7:03 पर ब्लास्ट हुआ था. धमाका इतना तेज था कि आसपास के दुकानों के शीशे टूट गए. यह धमाका सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. जिसमें उसकी तीव्रता काफी तेज नजर आ रही है. धमाके की जांच दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियां कर रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि बम को किसने प्लांट किया. क्या यह कोई आतंकी घटना तो नहीं.
ये भी पढ़ें:
- Delhi: दिल्ली में 13 साल बाद हुआ ब्लास्ट, NIA, NSG, Anti-Terror Agency और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर
- रोहिणी में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाके से दहले लोग, जांच में जुटी NIA, NSG, FSL और दिल्ली पुलिस