नई दिल्ली:दिल्ली का चुनावी दंगल जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है आरोप-प्रत्यारोप की सीमा भी पार होती जा रही है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि जब भी अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है, आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता ही निकला है. आम आदमी पार्टी के इस आरोप को लेकर भाजपा भी काफी आक्रामक हो गई है.
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर झूठ बोलकर सहानुभूति बटोरने के आरोप लगाए. इसी मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा कि केजरीवाल को मालूम है कि, दिल्ली की जनता अब उनका साथ नहीं देगी इसलिए वह झूठ बोलकर सहानुभूति बटोर रहे हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह से बातचीत (ETV Bharat) दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर उठाए गए आम आदमी पार्टी के सवाल पर भाजपा का कहना है कि सुरक्षा को लेकर कभी आम आदमी पार्टी पंजाब से सुरक्षा की बात करती है, कभी केंद्र सरकार पर सवाल उठती है. जबकि नियम मुताबिक यदि आप दूसरे राज्य में जा रहे हैं तो वहां के राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वो उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाए. उन्होंने कहा कि, केजरीवाल को सुरक्षा नहीं बल्कि सहानुभूति लेना है.
बता दें कि, आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पार्टी ने मांग की है कि पंजाब पुलिस द्वारा केजरीवाल को दी गई सुरक्षा को तुरंत बहाल किया जाए.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली पुलिस, जो भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह के अधीन है. आतिशी ने आरोप लगाया कि हाल ही में केजरीवाल पर हुए हमले भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को कमजोर करने के लिए जानबूझकर पंजाब पुलिस की तैनाती हटा दी गई.
इस सवाल पर कि दिल्ली के चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एंट्री और बंटेंगे तो कटेंगे जैसे नारे पर भी सवाल उठाए जा रहे और बीजेपी पर ध्रुवीकरण का आरोप विपक्ष की पार्टियां लगा रही है. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि, दिल्ली दंगों का आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट देकर क्या ध्रुवीकरण की कोशिश नहीं कर रही है.
इस सवाल पर कि क्या भाजपा महाराष्ट्र की तरह यहां भी हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहती है? आरपी सिंह ने कहा हिंदुत्व की बात हम हमेशा करते हैं लेकिन बाकी पार्टियां चुनावी हिन्दू बन जाती है.मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे उन्हें तभी याद आते जब उन्हें चुनावी मैदान में जाना होता है. उन्होंने कहा कि, असदुद्दीन ओवैसी जो प्रचार कर रहे क्या वो ध्रुवीकरण नहीं है.
वक्फ बोर्ड पर बनाई गई जेपीसी में शुक्रवार को काफी हंगामा हुआ. इससे जुड़े सवाल पर भाजपा के प्रवक्ता आर पी सिंह का कहना है कि, ये संसद है कोई स्कूल की क्लास नहीं है. वे कोई नाटक कंपनी में काम नहीं कर रहे हैं. वे संसद के सदस्य हैं, उन्हें अपना आचरण का ज्ञान होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:BJP ने केजरीवाल को बताया 'चुनावी हिंदू', पूर्वांचल के बाद दिल्ली चुनाव में अब रामायण की एंट्री