दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधानसभा चुनाव: गेम चेंजर होगा BJP का संकल्प पत्र? क्या मुद्दे हो सकते हैं, जानें - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2024

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और चुनाव परिणाम 8 फरवरी को आएंगे. चुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टियों के नेताओं ने सत्ता में आने का दावा किया. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

Delhi Assembly Election 2024 BJP may include these issues could in Sankalp Patra game changer
दिल्ली विधानसभा चुनाव: गेम चेंजर होगा BJP का संकल्प पत्र ? क्या मुद्दे हो सकते हैं, जानें (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2025, 9:53 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, मगर आम आदमी पार्टी की घोषणाओं के आगे भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. सूत्रों की मानें तो भाजपा अपने संकल्प-पत्र में ऐसी कई योजनाओं की घोषणा करने वाली है जो दिल्ली चुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकती हैं.

फिलहाल संकल्प-पत्र से पहले भाजपा के कार्यकर्ता 40 वैन लेकर दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं और मतदाताओं से संकल्प-पत्र पर सुझाव मांग रहे हैं. पार्टी का दावा है कि इस बार के चुनाव में भाजपा का चुनावी घोषणा-पत्र पार्टी नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता तैयार करेगी.

वहीं, चुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टियों के नेताओं ने सत्ता में आने का दावा किया. केंद्रीय मंत्री और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली में इस बार भाजपा ही सत्ता में आ रही है, क्योंकि दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी को हटाने की ठान ली है.

भाजपा का मुख्य मुद्दा क्या होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में खूब भ्रष्टाचार किया है और उन्हें जेल तक जना पड़ा. जब दिल्ली की जनता कोविड महामारी की मार झेल रही थी, वो करोड़ों रुपये बहाकर अपना महल बनवा रहे थे.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग का बयान (ETV Bharat)

भाजपा के संकल्प पत्र में इस बार क्या कुछ खास होगा ? इस पर उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का संकल्प पत्र गेम चेंजर होगा और उसे पार्टी नहीं जनता तैयार करेगी.

दिल्ली में पिछले 27 साल से सूखा झेल रही बीजेपी इस बार किसी भी हाल में चुनाव जीतना चाहती है और पार्टी ने अपने नेताओं को घर-घर पहुंचने का जिम्मा भी दिया है. यही वजह है कि बीजेपी के नेता झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के बीच जाकर उन्हें पार्टी की सभी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा के चुनाव बीजेपी के लिए चुनौती रहे हैं. पिछले सात विधानसभा चुनावों में बीजेपी सिर्फ एक बार 1993 में ही चुनाव जीत पाई है.

सूत्रों की मानें तो भाजपा अपने संकल्प-पत्र में इन बातों को शामिल कर सकती है जिनमें-

  • आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करना
  • फ्री बिजली को जारी रखने का वादा कर सकती है
  • केजरीवाल के अधूरे वादे को पूरा करने का वादा
  • बुजुर्गों को पेंशन शुरू करना
  • भ्रष्टाचार के मामले

इसके अलावा, नरेंद्र मोदी सरकार देश के हर राज्य में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए स्पेशल स्कॉलरशिप का प्रावधान कर चुकी है जिसे दिल्ली में भी लागू करने का वादा भाजपा की तरफ से किया जा सकता है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग का कहना है कि दिल्ली की जनता 'आप' की 'आपदा' से तंग आ चुकी है और इस बार 'आप' की सरकार को बदलने का पूरा मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस आपदा सरकार को बाय-बाय करने का पूरा मन बना चुकी है, दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही और दिल्ली वालों के लिए भ्रष्टाचार मुक्त सरकार भाजपा की बनेगी.

उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतांत्रिक पर्व है और उसकी घोषणा हो चुकी है और भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती है.

अगर देखा जाए तो दिल्ली चुनाव में बसपा और एआईएमआईएम ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद धुआंधार प्रचार भी कर रहे हैं. इसके अलावा, दिल्ली में जिस कांग्रेस के साथ मिलकर 'आप' ने 2013 में पहली बार सरकार बनाई थी, इस बार के चुनाव में वही कांग्रेस AAP के खिलाफ तलवार ताने खड़ी है, क्योंकि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में 'आप' ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया था और कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं और 'आप' का खाता भी नहीं खुला था.

बहरहाल, इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों के लिए ही चुनौतियां काफी बड़ी होंगी और इस स्थिति का फायदा उठाने में भाजपा कतई नहीं चूकेगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव: बुधवार को वोटिंग के पीछे इलेक्शन कमीशन की रणनीति, CEC ने समझाया

Last Updated : Jan 7, 2025, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details